वर्क ऑर्डर जारी होने के छह माह बाद पुल का निर्माण शुरू हुआ. पुल निर्माण के नाम पर ठेकेदार ने पहले से अर्धनिर्मित झुके पाये को तोड़ने में तीन माह लगा दिये. इसके बाद पूरब से पाया संख्या-एक, दो और तीन के ठीक बगल में फाउंडेशन का काम शुरू कराया है, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
मंगलवार को पाया संख्या दो के फाउंडेशन के लिए छड़ का काम कराया जा रहा था. इसके लिए गिनती के महज तीन मजदूर लगाये गये थे. कोई छड़ बांध रहा था, तो दूसरा उसकी सहयोग करने में लगा था. डेढ़ माह बाद पुल निर्माण का कार्य पर लगेगा ब्रेक : एक बरसात तो बीत गया. दूसरा डेढ़ माह बाद से है. ठेकेदार को जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बरसात के चलते काम शुरू नहीं हुआ. काम जब शुरू हुआ, तो दूसरी बरसात में काम बंद हो जायेगा.