लोगों का कहना है कि पास में ही सोमवार की रात शादी समारोह में आये लोग धार्मिक स्थल के पास बैठ शराब का सेवन किये हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि वहां फंक्शन होने पर लोग अपनी गाड़ी मंदिर परिसर में ही पार्क करते हैं जिससे ऐसा हाेता है.
नेताजी सुभाष दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही. मंगलवार को किसी ने भी बरारी थाने में लिखित शिकायत नहीं की. पुलिस ने मौके से ब्लेंडर्स प्राइड के 180 एमएल का छह खाली बोतल, बोतल के 21 खाली कवर, रॉयल स्टैग की दो खाली बोतल, कफ सिरप की एक खाली बोतल और पानी की दो बोतल बरामद की.