23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को प्रभावित करनेवाले तत्वों की पहचान करें

भागलपुर: लोकसभा चुनाव में मतदान करने में दिक्कत पहुंचाने वाले तत्वों की पहचान करें, ऐसे तत्वों पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार है. चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने उक्त बातें कही. डीएम की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. […]

भागलपुर: लोकसभा चुनाव में मतदान करने में दिक्कत पहुंचाने वाले तत्वों की पहचान करें, ऐसे तत्वों पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार है. चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने उक्त बातें कही. डीएम की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से एडीएम श्यामल किशोर पाठक ने चुनाव से संबंधित जानकारी दी.

डीएम ने बताया कि चुनाव को किस वजह से प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी लें. जैसे आर्थिक, राजनीतिक व अन्य कारण इसमें शामिल रहते हैं.

इसके लिए गांव व वार्डो में पांच से 10 लोगों की टीम का गठन करें, जिसमें एक महिला भी हो. इनके माध्यम से स्थानीय स्थिति का पता लगाएं, और वैसे बूथों या स्थानों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करें. कार्रवाई की रिपोर्ट भी संबंधित अधिकारी को कागजात के साथ प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की कार्रवाई निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना के गजट प्रकाशन के पूर्व पूरी हो जानी चाहिए. यदि कोई निर्वाचक समूह, गृह समूह या निर्वाचक समूह भेद्य नहीं पाया जाये तो, संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस थाना, प्रखंड व अनुमंडल स्तर के क्षेत्रीय पदाधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करें. उसे संबंधित अधिकारी को भेजा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर हमलोग कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे.

वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि गांव के लोगों के बीच आत्म विश्वास बनाने के लिए वरीय पदाधिकारियों को उन क्षेत्रों में भ्रमण भी करने को कहा जायेगा. वे ऐसे लोगों के साथ विचार-विमर्श करेंगे जो, समस्या पैदा करने वाले तत्वों को आगाह करेंगे. एक -एक कर उन पर कड़ी नजर रखी जायेगी. ऐसे लोगों पर निगाह रखने के लिए प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर एक पदाधिकारी का चयन किया जाये, ताकि विधि-व्यवस्था को ठीक कर शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके. ऐसे अधिकारी का नाम व पद नाम भी उल्लेखित किया जाये. होली के मौके पर विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए भी चर्चा हुई. सभी थानों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि, वे चौकसी का ठीक से पालन करें. अपराधी व हुड़दंगी तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करें. मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस कुंदन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह, नवगछिया एसपी शेखर कुमार, एएसपी हर किशोर राय, सदर एसडीओ सुनील कुमार, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, डीआरडीए निदेशक सहित अन्य सभी अनुमंडल व प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा जिला के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें