21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया दें, तभी रोशन होंगे चौक-चौराहे

नगर निगम व फ्रेंचाइजी आमने-सामने, कमिश्नर का आदेश भी दरकिनार ब्रजेश भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी लगातार कमिश्नर के निर्देश को दरकिनार कर रही है. कंपनी ने कमिश्नर के हाइमास्ट लाइट को चालू करने के आदेश से इनकार कर दिया है, जबकि कमिश्नर के आदेश के आलोक में एसबीपीडीसीएल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसपी सिंह ने मेल […]

नगर निगम व फ्रेंचाइजी आमने-सामने, कमिश्नर का आदेश भी दरकिनार
ब्रजेश
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी लगातार कमिश्नर के निर्देश को दरकिनार कर रही है. कंपनी ने कमिश्नर के हाइमास्ट लाइट को चालू करने के आदेश से इनकार कर दिया है, जबकि कमिश्नर के आदेश के आलोक में एसबीपीडीसीएल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसपी सिंह ने मेल और एसएमएस से हाइमास्ट लाइट को चालू कराने को कहा है.
कंपनी के अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. वैसे भी जब तक नगर निगम से बकाया भुगतान नहीं हो जाता, तब तक हाइमास्ट लाइट का कनेक्शन नहीं जोड़ा जायेगा.
मॉडल विद्युत उपकेंद्र पर काम नहीं : सातों दिन 24 घंटे बिना ट्रिपिंग आपूर्ति के लायक पूर्वी शहर के विद्युत उपकेंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने का काम अभी शुरू नहीं हो सका है. मॉडल विद्युत उपकेंद्र बनाने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के पास अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. जल्दबाजी में अगर काम शुरू भी करा दिया जाये, तो भी यह समय-सीमा के अंदर मॉडल नहीं बन सकेगा. कमिश्नर से फ्रेंचाइजी कंपनी ने 15-20 दिनों की मोहलत मांगी थी, जिसमें 13 दिन बीत चुका है.
कमिश्नर ने पहले भी एक माह में विद्युत उपकेंद्रों को मॉडल बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन कंपनी ने निर्देश को नजरअंदाज कर दिया. 24 अप्रैल को कमिश्नर ने समीक्षा बैठक की थी, जिसमें फ्रेंचाइजी कंपनी को फटकार लगायी थी. कंपनी ने कमिश्नर को आश्वस्त कराया था कि बरारी से जुड़े विद्युत उपकेंद्र बिना ट्रिपिंग बिजली की आपूर्ति करने लायक सक्षम हो जायेगा.
क्या कहा था कमिश्नर ने
शनिवार को कमिश्नर ने एसबीपीडीसीएल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह को बुलाया और उनसे कहा कि अविलंब चौक-चौराहों के हाइमास्ट लाइट का कनेक्शन चालू किया जाये. 31 मई तक किसी भी हाइमास्ट का लाइट कटे नहीं, इसका पूरा ख्याल रखा जाये. कमिश्नर ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से यह भी कहा कि फ्रेंचाइजी कंपनी का नगर निगम पर बकाया है. वहीं नगर निगम होल्डिंग पर बकाया की बात कर रही है. दोनों आपस में समन्वय स्थापित करें. होल्डिंग का मसला जल्द से जल्द सुलझा लें.
हमें एसएमएस नहीं मिला है और मेल चेक नहीं कर सके हैं. नगर निगम से जब तक बकाया नहीं मिलता है, तब तक हाइमास्ट लाइट चालू होने की कोई उम्मीद नहीं है. बकाया राशि कब मिलेगी, लिखित में चाहिए. इसके बाद ही हाइमास्ट लाइट का कनेक्शन जोडेंगे. सातों दिन 24 घंटे पूरी तरह से बिजली मिलती रहे, इसको लेकर मॉडल विद्युत उपकेंद्र बनाने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें