27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेवी के जवान ने टीएनबी की छात्रा की कर दी हत्या

कॉलेज कैंपस में ही भौतिकी विभाग के पीछे दिया गया वारदात को अंजाम अकबरनगर के किशनपुर की रहनेवाली थी छात्रा सुनीता कुमारी 24 घंटे के अंदर ही हो गया हत्याकांड का खुलासा भागलपुर : शादी की जिद करने पर प्रेमी नेवी के जवान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर गुरुवार की रात […]

कॉलेज कैंपस में ही भौतिकी विभाग के पीछे दिया गया वारदात को अंजाम

अकबरनगर के किशनपुर की रहनेवाली थी छात्रा सुनीता कुमारी
24 घंटे के अंदर ही हो गया हत्याकांड का खुलासा
भागलपुर : शादी की जिद करने पर प्रेमी नेवी के जवान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर गुरुवार की रात टीएनबी कॉलेज कैंपस में प्रेमिका के सिर को कूच कर उसकी हत्या कर दी. प्रेमिका सुनीता कुमारी टीएनबी कॉलेज में सोशियोलॉजी बीए पार्ट वन की छात्रा थी. वह अकबरनगर के किशनपुर की रहनेवाली थी. प्रेमी ब्रज भूषण भी किशनपुर का ही रहनेवाला है. वह विशाखापत्तनम में लीडिंग लॉजिस्टिक्स के पद पर कार्यरत है. घटनास्थल से ही शुक्रवार की सुबह नेवी जवान
नेवी के जवान…
ब्रज भूषण को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ की, तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिल कर प्रेमिका की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार की रात अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस की टीम ने दिन भर में ही मामले का खुलासा कर दिया.
कपड़े पर खून का धब्बा दिखा, तो हुआ संदेह : ब्रज भूषण प्रेमिका की हत्या करने के बाद घर लौटने लगा, तो उसे ऑटो नहीं मिला. उसके बाद उसने अपने बड़े भाई को कॉल किया. उसका बड़ा भाई आकर उसे साथ घर ले गया. उसके बाद सुबह वह फिर से घटनास्थल पर पहुंच गया. वह बारीकी से सारी चीजों को देख रहा था. मीडियावालों ने फोटो करना शुरू किया और सुनीता के भाई से बात करने की कोशिश की तो ब्रज भूषण सुनीता के भाई को मीडियावालों से बात करने से मना करने लगा और कहने लगा कि अखबार में खबर छपवाने से क्या होगा. उसके इस गतिविधि से संदेह उत्पन्न हुआ. उसे गौर से देखा गया,
तो उसके पैंट और टी-शर्ट पर खून के धब्बे लगे थे. उससे पूछा गया तो उसने कहा कि वह अपने दोस्त के बरात में गया था जहां एक सिपाही को चोट लगी थी, उसी का खून है. जांच की गयी तो पता चला कि बरात में उसके कपड़े में खून का धब्बा नहीं लगा था. बाद में उसने टी-शर्ट में लगे खून के निशान को मिटाने की कोशिश की. पूछताछ में उसने सारी बातें बता दी.
दो दोस्तों के साथ प्रेमिका की हत्या करने के बाद नेवी का जवान ब्रज भूषण घटनास्थल से ही गिरफ्तार
शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका को मिली सजा
छुट्टीवाले दिन दोनों निकले थे, घटनास्थल पर सिंदूर पड़ा था : सुनीता और ब्रज भूषण के बीच पिछले सात साल से प्रेम संबंध था. गुरुवार को जानकी नवमी को लेकर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद सुनीता घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली. प्रेमी ब्रज भूषण भी ड्राइविंग लाइसेंस लेने की बात कह घर से निकला था. घटनास्थल से छात्रा का बैग बरामद किया गया है, जिसमें शूट, कॉस्मेटिक्स, उसका कॉलेज का आई कार्ड, आधार कार्ड, सेनेटरी नैपिकन मिला है.
बैग के ही पास फर्श पर सिंदूर पड़ा था. घटनास्थल के पास ही नाश्ता का प्लेट भी मिला है, जिससे साफ है कि वह लोग पहले वहां बैठ कर नाश्ता किये थे. प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाने और साथ में चलने की बात से परेशान ब्रज भूषण ने रात के लगभग साढ़े नौ बजे से पहले ईंट से उसका सिर कूचा उसके बाद सीमेंट का बोल्डर उसके सिर पर दे मारा. ब्रज भूषण ने अपने साथवाले जिन दो दोस्तों का नाम बताया है उनमें से एक बिहपुर का सूरज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें