भागलपुर: मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 15 मार्च को मारवाड़ी पाठशाला परिसर में 53 वीं मित्र वसंत गोष्ठी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों की महफिल सजेगी. लोग इनके हास्य-व्यंग्य से लेकर विविध रस की रचनाओं को सुन मनोरंजन करेंगे. सम्मेलन को लेकर मंच व पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुका है.
उक्त जानकारी गुरुवार को स्वागताध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने दी. उन्होंने बताया कि आयोजन शनिवार को रात्रि नौ बजे शुरू कर दिया जायेगा. उद्घाटन मित्र वसंत गोष्ठी के संस्थापक सह समाज सेवी कविवर रमेश चंद्र मिश्र अंगार करेंगे.
आयोजन में मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, एपीआइ के अध्यक्ष डा डीपी सिंह उपस्थित रहेंगे. मौके पर अध्यक्ष नवीन लाठ, सचिव ब्रजेश अग्रवाल, स्वागत मंत्री आलोक बजाज, कोषाध्यक्ष राकेश साह, समिति सदस्य प्रह्वाद चिरानियां, पंकज चुड़ीवाला, रवि सर्राफ,राजेश डोकानियां, नरेश खेमका आदि उपस्थित थे.