गोपालपुर : फकरतकिया स्थित बाबू टोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय के शिक्षक शंभु मंडल की हत्या में नामजद आरोपित सुनीता देवी को गोपालपुर पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि एक अप्रैल को अपराधियों ने विद्यालय घुसकर शिक्षक शंभु मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.घटना के बाद से बाबू टोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय के शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे हैं.
हत्या के लगभग एक सप्ताह बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित सचिन यादव को गिरफ्तार किया था. शिक्षक की हत्या के बाद आरोपितों द्वारा पीड़ित पक्ष से केस हटाने और गवाहों को डराने के लिए गोलीबारी की गयी.