28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों ने पीओ को बंधक बनाया

कहलगांव : अपने साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार की दोपहर कहलगांव के मनरेगा पीओ रामानुज कुमार को उनके कार्यालय में एक घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि कार्यालय के बाहर बैठ गये. बीडीओ रज्जन लाल निगम ने पंचायत प्रतिनिधियों को मनाने का […]

कहलगांव : अपने साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार की दोपहर कहलगांव के मनरेगा पीओ रामानुज कुमार को उनके कार्यालय में एक घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि कार्यालय के बाहर बैठ गये. बीडीओ रज्जन लाल निगम ने पंचायत प्रतिनिधियों को मनाने का प्रयास किया,

लेकिन वे लोग नहीं माने. इसके बाद एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता, सीओ राधामोहन सिंह, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार भी पहुंचे और कार्यालय के अंदर बंधक बने पीओ को बाहर निकाला. इसके बाद प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में समझौता वार्ता हुई, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

नेतागीरी भुला देने की देते हैं धमकी : पंचायत प्रतिनिधि
प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, उपप्रमुख दिलीप सिंह कुशवाहा, रामपुर के पंसस वीरू रजक आदि का आरोप है कि मनरेगा पीओ कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. वह सरकारी योजनाओं की सही जानकारी नहीं देते हैं और नेतागिरी भुला देने की धमकी देते हैं.
हमें धक्के मार कर कार्यालय से निकाल दिया बाहर : वीरू रजक ने कहा कि आज मैं और रामपुर के मुखिया बबलू कुमार दीपंकर पीओ के कार्यालय पूछने गये थे कि मनरेगा मजदूरों को कब भुगतान होगा. उन्हें छह माह से मजदूरी नहीं मिली है. इसपर पीओ ने कहा कि मेरे कार्यालय से बाहर निकलो नहीं तो धक्के मारकर बाहर निकाल दूंगा. नेतागिरी भूल जाओगे. इसके बाद पीओ ने अपने सहयोगियों के साथ मुझे और मुखिया को धक्के मार कर कार्यालय से बाहर कर दिया.
इसकी जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, पंसस हीमांशु सिन्हा, विभाष यादव, संगीता देवी, विपिन पासवान, मधु देवी सहित दर्जन भर से अधिक पंचायत प्रतिनिधि पीओ कार्यालय पहुंचे और पीओ को बंधक बना लिया.
कहते हैं डीसीएलआर
डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी को बंधक नहीं बनाया गया था. मनरेगा पीओ और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच कुछ गलतफहमी हो गयी थी. समझौता हो गया है. मनरेगा पीओ प्रतिनिधियों का सम्मान देंगे.
कहते हैं जनप्रतिनिधि
पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं. हमें सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने व निगरानी करने का अधिकार है. मनरेगा में बिचौलियों का बोलबाला है. हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंचा, तो फिर आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें