21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न किसी के दबाव में हूं, न आऊंगा : डीएम

बागबाड़ी बाजार समिति. आवंटन में गड़बड़ी करनेवालों पर कार्रवाई करेंगे, कोई हो, नहीं छोड़ेंगे डीडीसी की जांच रिपोर्ट का दो दिन करेंगे अध्ययन कुमार अनुज की मां के लगाये आरोप पर किसी तरह की टिप्पणी से किया इनकार भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन में गड़बड़ी करनेवालों […]

बागबाड़ी बाजार समिति. आवंटन में गड़बड़ी करनेवालों पर कार्रवाई करेंगे, कोई हो, नहीं छोड़ेंगे

डीडीसी की जांच रिपोर्ट का दो दिन करेंगे अध्ययन
कुमार अनुज की मां के लगाये आरोप पर किसी तरह की टिप्पणी से किया इनकार
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन में गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करनेवाले पर कार्रवाई करेंगे. कोई हो, नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज तक किसी के दबाव में नहीं आया हूं और न आऊंगा. जो भी करेंगे, स्पष्ट रूप से करेंगे. बाजार समिति में विस्तृत जांच रिपोर्ट टेबल पर है. कई पृष्ठों की साक्ष्य सहित रिपोर्ट दी गयी है. इसका दो दिनों तक अध्ययन करूंगा.
इसके बाद कार्रवाई के बारे में निर्णय लेंगे. उन्होंने एक बार फिर कुमार अनुज की मां के लगाये आरोप पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की. बात दें कि डीएम ने बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन की जांच डीडीसी अमित कुमार व उनकी टीम से करायी थी. डीडीसी ने चार बिंदुओं पर 60 पृष्ठ की रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट में कुमार अनुज पर मानक को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से आवंटन की नीति अपनाये जाने का आरोप लगाया है.
बाजार से अवैध वसूली करने व उसके बदले दुकानदारों को कोई रसीद नहीं देने का भी उल्लेख किया गया. रिपोर्ट में कुमार अनुज पर निजी कर्मी पिंटू चौधरी को रख कर तमाम वसूली की गतिविधि चलाने का आरोप लगाया. इसमें अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों की भी बाजार समिति में सक्रियता का जिक्र है. बाजार समिति में हुई गड़बड़ी के मामले में कुमार अनुज व अन्य पर आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की गयी है.
आवंटित दुकानदारों के प्रति बरती जायेगी सहानुभूति
डीएम ने कहा कि बाजार समिति में दुकान व गोदाम गड़बड़ी के मामले में कोई भी कार्रवाई करने के दौरान आवंटित दुकानदारों के प्रति सहानुभूति बरतेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी आवंटन रद्द या अन्य कार्रवाई से पहले यह ख्याल रखेंगे कि कोई सही दुकानदार प्रभावित नहीं हो. जिस दुकानदार ने गलत तरीके से आवंटन करवाया है, वह जरूर कार्रवाई की जद में आयेंगे.
अंबे पोखर की भी जल्द आयेगी रिपोर्ट
अंबे पोखर मामले में भी जल्द रिपोर्ट आयेगी. डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद की गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट भी आ जायेगी. इसमें अंबे पोखर की घटना को लेकर जिम्मेवार की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें