आया गिरफ्त में. नाथनगर के लोगों से जालसाजी कर जा बसा था नवादा स्थित अपने घर
Advertisement
दो करोड़ की ठगी का आरोपित गिरफ्तार
आया गिरफ्त में. नाथनगर के लोगों से जालसाजी कर जा बसा था नवादा स्थित अपने घर नाथनगर/नवादा : नवादा के बुंदेलखंड ओपी स्थित नीम टोले के ब्रह्म स्थान से नाथनगर में दर्ज दो करोड़ की ठगी के मामले के एक आरोपित सुरेश प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया गया. भागलपुर जिले के नाथनगर थाने की पुलिस […]
नाथनगर/नवादा : नवादा के बुंदेलखंड ओपी स्थित नीम टोले के ब्रह्म स्थान से नाथनगर में दर्ज दो करोड़ की ठगी के मामले के एक आरोपित सुरेश प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया गया. भागलपुर जिले के नाथनगर थाने की पुलिस ने कांड संख्या 226/16 के मुख्य आरोपित की तलाश में बुंदेलखंड थाने से संपर्क किया.
नाथनगर से आये एसआइ हरिकिशोर सिंह व बुंदेलखंड थाने से बीएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम नीम टोला पहुंची व चंडी प्रसाद वर्मा के बेटे सुरेश प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मो साजिद अख्तर ने बताया कि सुरेश वर्मा पर भारतीय दंड विधान की धारा 406, 419, 420, 424, 468, 471 के तहत नाथनगर थाने में आठ अगस्त, 2016 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था. आरोपित नवादा में छिपा हुआ था.
नहीं रहता था खाते में पैसा और दे देता था चेक. सुरेश प्रसाद वर्मा की ठगी के शिकार बिंदेश्वरी चौधरी, चंद्रशेखर आजाद, सुरेश प्रसाद यादव, जयराम प्रसाद यादव, विकास यादव, रंजीत यादव, ओम प्रकाश, किरण देवी, वरुण कुमार विद्यार्थी, राजू चौधरी आदि ने बताया कि पहले वह नाथनगर स्थित अपने ससुराल में ही रहता था. तकरीबन एक साल पहले वह नाथनगर छोड़ अपने परिवार के साथ अपने घर नवादा चला गया. जाने के पूर्व जब हम लोग उससे अपना रुपया मांगने जाते थे, तो वह चेक काट कर दे देता था. लेकिन खाते में पैसा नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो जाता था.
कई महीने पूर्व हुआ था केस. सुरेश प्रसाद वर्मा पर घोसी टोला निवासी विकास यादव ने 2016 में ही पांच लाख की ठगी करने मामला नाथनगर थाने में दर्ज कराया था. विकास यादव ने बताया कि सुरेश प्रसाद वर्मा की नाथनगर में दो जगह जमीन थी. एक चंपानगर पुल के आगे और दूसरा कौआकोली में उसने हमसे और कई लोगों से पांच से 10 लाख रुपए लेकर उस जमीन का कई लोगों को एग्रीमेंट कर दिया था. मुझसे से भी पांच लाख रुपये लेकर मुझे कौआकोली स्थित जमीन का एग्रीमेंट कर दिया था और नाथनगर से भाग गया.
मारपीट की तो छोड़ा नाथनगर. सुरेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि उसने इन लोगों से रुपये लिये थे. जिनसे सूद पर रुपये लिये थे वे समय-समय पर सूद देते भी थे. लेकिन कुछ लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे बेटे का अपहरण कर लिया था. मेरी तबीयत बहुत खराब रहने लगी थी, इसलिए मैं नाथनगर छोड़ कर अपने घर नवादा चला गया.
एक ही जमीन का कई लोगों से एग्रीमेंट कर ठगे पैसे
नाथनगर थाना पुलिस ने दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपित सुरेश प्रसाद वर्मा को शनिवार को नवादा जिला के नीम टोला से गिरफ्तार कर नाथनगर थाना लायी थी. रविवार को न्यायिक हिरासत में सुरेश प्रसाद वर्मा को जेल भेज दिया गया है. सुरेश प्रसाद वर्मा पर झांसा दे कर लोगों से रुपये ठगी करने का आरोप है. सुरेश प्रसाद वर्मा ज्वेलरी का काम करता था. आरोप है कि एक जमीन का कई लोगों से एग्रीमेंट कर उसने लाखों रुपये जमा कर लिये.
कई लोगों से सूद के नाम पर लाखों रुपये भी उसने ले लिया था. सुरेश प्रसाद वर्मा यहां नाथनगर में केवीलाल रोड स्थित ससुराल में रहता था. ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि सुरेश प्रसाद वर्मा ने करोड़ों की ठगी की है. उनका आरोप है कि ठगी करने में सुरेश प्रसाद वर्मा की पत्नी और बच्चे भी शामिल थे. सुरेश प्रसाद वर्मा लगभग 18 साल तक नाथनगर में रहे और लोगों को झूठ फरेब में रख करोड़ों की ठगी कर चलते बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement