शाहकुंड पुलिस ने मास्टर माइंड और कंपनी के एक सहकर्मी व एक ग्रामीण को किया गिरफ्तार
Advertisement
मैनेजर ही निकला लूट का मास्टर माइंड
शाहकुंड पुलिस ने मास्टर माइंड और कंपनी के एक सहकर्मी व एक ग्रामीण को किया गिरफ्तार भागलपुर : भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस कंपनी सुलतानगंज शाखा के जिस मैनेजर संजय कुमार ने कंपनी के रुपये, टैब और अपने मोबाइल लूट का मामला दर्ज कराया था, वहीं उस फरजी लूटकांड का मास्टर माइंड है. इसी […]
भागलपुर : भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस कंपनी सुलतानगंज शाखा के जिस मैनेजर संजय कुमार ने कंपनी के रुपये, टैब और अपने मोबाइल लूट का मामला दर्ज कराया था, वहीं उस फरजी लूटकांड का मास्टर माइंड है. इसी मैनेजर के इशारे पर कंपनी के सहकर्मी हिमांशु कुमार और तुलसीपुर के खरीक निवासी राजा कुमार ने घटना को अंजाम दिया. यह खुलासा एसएसपी मनोज कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में किया. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और शाहकुंड थाना के एसएचओ राजेश कुमार रंजन की मेहनत से मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया
रविवार को प्रेस वार्ता में तीनाें आरोपितों को प्रस्तुत किया गया था. एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि शाहकुंड में 15 मार्च 2017 को इस लूट कांड का मामला दर्ज कराया गया था. वैज्ञानिक अनुसंधान और साक्ष्य संकलन करने पर वादी का लूटा हुआ मोबाइल उसी के सहकर्मी हिमांशु कुमार के पास से बरामद हुआ और कंपनी का टैब हिमांशु कुमार के ग्रामीण राजा कुमार के पास बरामद हुआ. दोनों से पूछताछ करने पर दोनों ने मैनेजर संजय कुमार के कहने पर ही घटना की तिथि को घटनास्थल पर आने और संजय कुमार के द्वारा उन्हें कंपनी का रुपया, टैब ओर मोबाइल देने की बात बतायी.
उसके बाद वादी को बुला कर पूछताछ करने पर उसने भी झूठा लूट का कांड दर्ज कराने की बात स्वीकार की. मैनेजर ने 55 हजार रुपये, टैब और मोबाइल के लूट का मामला दर्ज कराया था. एसएसपी श्री कुमार ने शाहकुंड एसएचओ को पुरस्कार देने की बात कही. प्रेस वार्ता में डीएसपी विधि-व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement