28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव में पहली बार होगा नोटा का प्रयोग

भागलपुर: कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य के लिए होनेवाले चुनाव में पहली बार नोटा (उपयरुक्त में से कोई नहीं) का प्रयोग किया जायेगा. बैलेट पेपर में नौवें स्थान पर नोटा का ऑप्शन होगा, जिसके आगे टिक मार्क या क्रास किया जा सकेगा. यदि किसी मतदाता को उपयरुक्त प्रत्याशी में से किसी को […]

भागलपुर: कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य के लिए होनेवाले चुनाव में पहली बार नोटा (उपयरुक्त में से कोई नहीं) का प्रयोग किया जायेगा. बैलेट पेपर में नौवें स्थान पर नोटा का ऑप्शन होगा, जिसके आगे टिक मार्क या क्रास किया जा सकेगा.

यदि किसी मतदाता को उपयरुक्त प्रत्याशी में से किसी को वोट नहीं देना है तो वह इस ऑप्शन को चुन सकते हैं. बैलेट पेपर से होनेवाले चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्र के सभी 14 जिलों में 175 मतदान केंद्र बनाये गये हैं और 119286 स्नातक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी (आरओ) पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने दी. पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. 23 मार्च को मतदान होगा और 26 मार्च को मतगणना होगी. मतपेटी रखने के लिए पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया को वज्रगृह बनाया गया है.

वहीं मतगणना भी होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से चार विभिन्न राजनीतिक दल के व चार स्वतंत्र उम्मीदवार हैं. आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर बुधवार को भागलपुर व मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त, जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये.

वरीयता क्रम में होगा मतदान
आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि मतदाता को मिलने वाले बैलेट पेपर पर एक से आठ तक सभी प्रत्याशियों के नाम अंकित रहेंगे. सभी मतदाता प्रत्याशियों के नाम आगे कलम से वरीयता क्रम में लिखेंगे. उन्होंने बताया कि वरीयता क्रम केवल अंकों में ही लिखा जा सकता है. साथ ही प्रथम वरीयता क्रम देना अनिवार्य है. यदि किसी के नाम के आगे टिक मार्क या क्रास का निशान लगाया गया तो वह मत अवैध माना जायेगा. इसी प्रकार बैलेट पेपर में नौवें स्थान पर नोटा का ऑप्शन होगा, जिसके आगे टिक मार्क या क्रास किया जा सकेगा. यदि किसी मतदाता को उपयरुक्त प्रत्याशी में से किसी को वोट नहीं देना है तो वह इस ऑप्शन को चुन सकते हैं.

होगी वेब कास्टिंग
पहली बार विधान परिषद चुनाव की वेब कास्टिंग होगी. पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ने बताया कि मतदान के दौरान वेब पोर्टल के जरिये इसका टेलीकास्ट किया जायेगा. इसके अलावा वीडियो रिकॉर्डिग भी करायी जायेगी. पूरे चुनाव के लिए पर्यावरण एवं वन सचिव दीपक कुमार सिंह को ऑब्जर्वर (प्रेक्षक) नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त रहेंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष बल की तैनाती करने की भी बात उन्होंने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें