महोत्सव. तीन दिवसीय अक्षय तृतीया महोत्सव आज से
Advertisement
श्री महाश्रमण का आगमन आज
महोत्सव. तीन दिवसीय अक्षय तृतीया महोत्सव आज से भागलपुर : अक्षय तृतीया महोत्सव को लेकर भागलपुर की धरती पर पहली बार जैन श्वेतांबर के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण का गुरुवार को आगमन हो रहा है. बुधवार को आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में शमनी मल्ली प्रज्ञा और कार्यक्रम के संयाेजक हंसराज बैताला ने यह […]
भागलपुर : अक्षय तृतीया महोत्सव को लेकर भागलपुर की धरती पर पहली बार जैन श्वेतांबर के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण का गुरुवार को आगमन हो रहा है. बुधवार को आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में शमनी मल्ली प्रज्ञा और कार्यक्रम के संयाेजक हंसराज बैताला ने यह जानकारी दी. शमनी मल्ली प्रज्ञा ने बताया कि जैन श्वेतांबर के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण तीन देशों और 21 राज्यों में 40 हजार किमी पैदल अंहिसा यात्रा कर रहे हैं. गुरुवार को भागलपुर के चंपानगरी में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने एक करोड़ भाइयों को नशामुक्ति का मंत्र दिया है. आचार्य श्री महाश्रमण अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति सह कार्यक्रम संयोजक हंसराज बैताला ने बताया कि जैन श्वेतांबर के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण पटना, पावापुरी के बाद भागलपुर आ रहे हैं.
साढ़े सात बजे चंपापुल के पास भव्य स्वागत किया जायेगा. सांसद बुलो मंडल, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन, मेयर दीपक भुवानियां, स्वयं सेवक संघ, शहर के गण्यमान्य नागरिक सहित हजारों लोग उनका स्वागत करेंगे. 27 अप्रैल को आनंद राम ढ़ांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में सामाजिक अभिनंदन, 28 अप्रैल को आनंद राम ढ़ांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में नागरिक अभिनंदन होगा.29 अप्रैल को श्रीगोशाला प्रागंण में अक्षय तृतीया महोत्सव में जैन श्वेतांबर के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण लोगों को संबोधित करेंगे. प्रेस वार्ता में लक्ष्मीपत बैद, विनोद कुमार बैद, अशोक कुमार बैद,गणेश बोथरा उज्जैन मालू,मंतोष कापरी सहित कई लोग उपस्थित थे. तेरापंथ यूथ परिषद के अध्यक्ष अमृत बैताला कार्यक्रम की तैयारी में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement