31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख के साथ गांजा तस्कर समेत दो गिरफ्तार

भागलपुर: कचहरी रोड में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर महेश साह व उसके सहयोगी सुभाष साह को डेढ़ लाख रुपये के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महेश व सुभाष अलीगंज का रहने वाला है. बीते अक्तूबर माह में पुलिस ने महेश के घर से 30 लाख […]

भागलपुर: कचहरी रोड में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर महेश साह व उसके सहयोगी सुभाष साह को डेढ़ लाख रुपये के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महेश व सुभाष अलीगंज का रहने वाला है. बीते अक्तूबर माह में पुलिस ने महेश के घर से 30 लाख रुपये का गांजा बरामद किया था. महेश ने अपना मकान गांजा तस्कर नंदलाल साह व लखन साह को किराया पर दिया था और वही से गांजा बरामद हुआ था. तब से महेश फरार चल रहा था.

एसएसपी को मिली थी सूचना : एसएसपी राजेश कुमार को किसी ने गुप्त सूचना दी थी. एसएसपी ने आदमपुर थानाध्यक्ष उमेश लाल रजक व बबरगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को सादे लिबास में कचहरी रोड में तैनात कर दिया. इस बीच बाइक से महेश और सुभाष गुजर रहे थे. तभी पुलिस ने दोनों को रोका और तलाशी ली. तलाशी के क्रम में सुभाष के पास कैश मिला.

आयकर विभाग को दी गयी सूचना : पुलिस दोनों के पास से मिले कैश की जांच कर रही है. बताया जाता है कि किसी दल के समर्थन में उक्त रुपये खर्च करने की तैयारी थी. पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना भेजी है. साथ ही यह अनुरोध किया है कि उक्त रुपये कहां से आये इसकी जांच हो. गिरफ्तारी के बाद दोनों को बबरगंज पुलिस अपने साथ ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें