कहलगांव : दिल्ली पुलिस की पांच सदसीय टीम ने कहलगांव की श्यामपुर पंचायत के कलगीगंज निवासी साइबर ठग राजू रंजन सिंह (पिता योगेंद्र प्रसाद सिंह) की शनिवार को पंचायत में विभिन्न जगहों पर तलाश की. पुलिस उक्त नाम का कोई भी व्यक्ति कलगीगंज गांव में नहीं मिला. श्यामपुर के मुखिया सुनील पासवान ने दिल्ली व स्थानीय पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस वापस लौट गयी. साइबर ठग गिरोह के ही
एक सदस्य मंगल साह को पिछले वर्ष ठगी का लगभग एक लाख रुपया निकालने के दौरान स्थानीय बैंक के बाहर पटना से आये साइबर सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को पता चला था कि गिरोह का सरगना कोई और है. उसी सरगना राजू रंजन सिंह की तलाश में दिल्ली पुलिस कहलगांव पहुंची थी. दिल्ली पुलिस को ठग के नहीं मिलने पर यह अहसास हो गया है कि ठग ने अपनी फर्जी पहचान के लिए दिये दस्तावेज में कहलगांव के कलगीगंज गांव का ही नाम अंकित किया है.