भागलपुर : जिस 33 केवीए आपूर्ति लाइन की घोषित कटौती शनिवार को दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक होनी थी, वह सुबह में ही लगभग साढ़े सात बजे ब्रेक डाउन हो गया. ब्रेकडाउन और घोषित कटौती के चलते नौ घंटे तक आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 बंद रह गया. हालांकि, इसको ब्रेकडाउन के चार घंटे बाद दोपहर लगभग 11.30 बजे रिस्टोर लिया गया.
मगर लगभग पांच लाख आबादी को खास फर्क नहीं पड़ा. उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज बिजली से परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, सबौर विद्युत उपकेंद्र में स्थापित 3.15 एमबीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी है. इसके चलते सबौर से लेकर घोघा तक के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा.