भागलपुर: बिहार दिवस पर 22 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसके तहत स्कूली बच्चे मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करेंगे. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सांस्कृतिक उत्सव पूरी तरह से अराजनीतिक होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम से किसी भी प्रकार से मतदाताओं के बीच राजनीतिक प्रभाव नहीं बने, इसका खास ध्यान रखा जायेगा.
इसके लिए रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में डायट भवन में आयोजित बैठक में रूपरेखा तैयार की गयी. इसके लिए बिहार दिवस के मद से दो लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सामाजिक मुद्दों पर नाटक, नुक्कड़, गीत, परिचर्चा आदि का आयोजन होगा. वोट के प्रति जागरूकता अभियान के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार ने विशेष अनुरोध किया है. छात्र-छात्रओं के अभिभावकों से वोट डालने का संकल्प लिया जायेगा.
सुबह 10.30 बजे से 2.30 बजे तक की इस बैठक में डीइओ व डीपीओ पवन कुमार के अलावा जिले के लगभग सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड साधन सेवी मौजूद थे.