भागलपुर: अपराधियों को पुलिस-प्रशासन का भय नहीं रह गया है. रविवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने डीएम आवास के पास राहगीरों से लूटपाट की. हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इनके पास से लूटी हुई मोबाइल, कैश, घड़ी, बाइक आदि बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रह्लाद हरि, आशीष उर्फ आर्यन हरि व रौशन हरि शामिल हैं. सभी बड़ी खंजरपुर, मेडिकल क्वार्टर के पास के रहने वाले हैं. तीनों आरोपितों के पिता व माता जेएलएनएमसीएच में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं.
एमबीए के छात्र को बनाया निशाना : टीएमबीयू में एमबीए के छात्र मृत्युंजय कुमार (समस्तीपुर) रूप विहार की ओर से एक शादी समारोह में शामिल होकर पैदल सुरखीकल लौट रहे थे. तभी डीएम आवास के गेट के पास बाइक सवार तीन युवकों ने मृत्युंजय को रोका और उनसे मारपीट करने लगे.
आरोपियों ने मृत्युंजय से मारपीट कर 500 रुपये कैश, मोबाइल, घड़ी आदि लूट लिया और माउंट कारमेल स्कूल की ओर से भाग निकले. उसी समय बरारी थाने के एसआइ अख्तर हुसैन रात्रि गश्ती में उधर से गुजर रहे थे. मृत्युंजय ने पूरी घटना बतायी. पुलिस गश्ती दल ने खदेड़ कर तीनों युवकों को माउंट कारमेल स्कूल के पास पकड़ा. पुलिस तीनों से सघन पूछताछ कर रही है.