19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन का भी नहीं पड़ा असर

भागलपुर : पिछले डेढ़ साल से शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पैन इंडिया एजेंसी के पास है. लेकिन जलसंकट को लेकर स्थिति बदतर है. शहर में कई जगह पाइप लिकेज है. लिकेज ठीक होने के बाद फिर लिकेज हो जाना बड़ी समस्या है. आता है गंदा पानी : आधे शहर को हर दिन पानी बरारी वाटर […]

भागलपुर : पिछले डेढ़ साल से शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पैन इंडिया एजेंसी के पास है. लेकिन जलसंकट को लेकर स्थिति बदतर है. शहर में कई जगह पाइप लिकेज है. लिकेज ठीक होने के बाद फिर लिकेज हो जाना बड़ी समस्या है.

आता है गंदा पानी : आधे शहर को हर दिन पानी बरारी वाटर वर्क्स से सप्लाई की जाती है. हर दिन यहां से 38 लाख गैलन पानी की सप्लाई होती है. कई जगह पानी मटमैला, गंदा और कीड़ायुक्त आता है. जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए पिछले साल मई में निगम की डिप्टी मेयर सहित पार्षदों ने निगम परिसर में आमरण-अनशन भी किया. लेकिन स्थिति जस की तस है. अभी भी बूढ़ानाथ के सुकुल टोला, बरारी मधु चौक,रेलवे कॉलोनी, सुरखीकल सहित कई जगहों पर गंदा पानी आता है.
पुरानी व्यवस्था से हो रहा काम
कितनी हो रही जलापूर्ति : वाटर वर्क्स व जगह-जगह लगे मोटर से 68 लाख गैलन
कितने पानी की है जरूरत : 100 लाख गैलन की है जरूरत
नगर निगम में जलापूर्ति योजना
योजना की कुल राशि : 525 करोड़
अभी तक खर्च : 60 करोड़
योजना पूरा होने का लक्ष्य : अप्रैल 2019
जो काम होना है : 19 जलमीनार का निर्माण व 460 किमी पाइपलाइन
अभी तक हुए काम : जलमीनार नहीं बना, पाइप बिछा 40 किलोमीटर
किसकी है जिम्मेवारी : पैन इंडिया एजेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें