हादसा. सबौर में महादलित टोला के पास अनियंत्रित हुआ वाहन
Advertisement
कैश वैन ने महिला को कुचला
हादसा. सबौर में महादलित टोला के पास अनियंत्रित हुआ वाहन आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़ फोड़ की घटना मंे तीन और महिलाएं भी हुईं घायल जेएलएनएमसीएच में चल रहा इलाज सबौर : एनएच 80 पर महादलित टोले के पास देर शाम सीएमएस कंपनी के कैश वैन ने एक महिला को कुचल दिया. गंभीर स्थिति […]
आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़ फोड़ की
घटना मंे तीन और महिलाएं भी हुईं घायल जेएलएनएमसीएच में चल रहा इलाज
सबौर : एनएच 80 पर महादलित टोले के पास देर शाम सीएमएस कंपनी के कैश वैन ने एक महिला को कुचल दिया. गंभीर स्थिति में महिला को मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया है. आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़ फोड़ की. चालक, गनमैन, क्लर्क सहित कुल चार लोग गाड़ी में सवार थे. टक्कर लगते ही उन लोगों ने अपने आपको वैन के अंदर बंद कर लिया. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने के बाद भी वैन का ग्रिल तोड़ कर ड्राइवर को बाहर निकालना चाहा, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से घटना स्थल से चालक को निकाल कर थाना ले गयी. ग्रामीणों ने चालक सहित अन्य सभी चार लोगों के साथ मारपीट की.
मौके पर पहुंचे सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने मामला संभाला. जख्मी महिला कंचन देवी (30) पति वीरेंद्र कुमार दास है. उक्त महिला का सबौर में मायका है. ससुराल मोहदीनगर बताया जाता है. परिजनों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई. बेलगाम वैन ने तीन महिलाओं को जख्मी किया, जिसमें कंचन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
नीतू के पैर में गंभीर चोट आयी है. ग्रामीणों ने बताया कि नीतू कुमारी और प्रीति कुमारी कंचन की रिश्तेदार है. शादी की खरीदारी के लिए कंचन के मायके आयी थी. सबौर छोटी हाट से खरीदारी कर छोटे रास्ते से अपने घर लौट रही थी. उसी समय यह घटना घटी. दो को बाहरी किनारा लगा, जबकि कंचन बीचोबीच फंस गयी और गाड़ी के साथ घसीटती हुई आगे निकल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement