भागलपुर : सेंट्रल होमियोपैथिक ऑफ होमियोपैथिक के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह ने कहा कि होमियोपैथिक दवाओं में प्रयुक्त होनेवाले डाइल्यूशन के पैकेट से जल्द ही एक्सपॉयरी डेट हट जायेगा. डॉ सिंह, जिला परिषद कार्यालय में आयोजित 5वें बिहार स्टेट होमियोपैथिक साइंटिफिक सेमिनार 2017 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब तक होमियोपैथिक डाइल्यूशन बनाने वाली कंपनियां डाइल्यूशन के पैकेट पर कमाने के चक्कर में एक्सपॉयरी डेट अंकित कर देती थी.
साइंटिफिक सेमिनार में कोलकाता के डॉ एके दास ने ‘हाऊ टू प्रिवेंट एंड क्योर ऑफ कैंसर फर्स्ट एंड सेकेंड स्टेज’ पर विस्तार से प्रकाश डाला. डॉ सुशांतों कुमार दास ने बताया कि प्रदूषण, तंबाकू के सेवन, आटो इम्यून डिसआर्डर आदि से कैंसर होता है. एसोसिएशन के िबहार अध्यक्ष डॉ जतिंद्र नाथ सिन्हा ने होमियोपैथिक चिकित्सा के उत्तरोत्तर विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला. संचालन एसाेसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ मनोरंजन कुमार ने िकया.