गोराडीह : उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार को प्रखंड के फाजिलपुर डंडाबाजार मेअतिक्रमित 95 डिसमिल जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. सीओ सत्यनारायण पासवान के नेतृत्व मे गोराडीह, लोदीपुर सन्हौला तथा सबौर पुलिस व अतिरिक्त महिला पुरुष बलों की मौजूदगी मे बिना किसी अवरोध के अतिक्रमण हटाया गया.
दाो दिन पूर्व सीओ ने अतिक्रमण खुद से हटा लेने के लिए माइकिंग करायी थी. अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण नही हटाया, तो सीओ बलपूर्बक हटाने के लिए पहुंचे थे. कार्रवाई के दौरान किसी ने विरोध तो नही किया लेकिन कुछ महिलाएं आयी और स्वयं अतिक्रमण हटाने को कुछ दिन और मोहलत मांगी. मौके पर बीडीओ रेणु गुप्ता, बीसीओ ऋषि कुमार रौनक, बीएओ श्याम किशोर सिन्हा व अन्य अधिकारी मौजूद थे.