27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से मजदूर की मौत, विरोध में जाम

पीरपैंती : शेरमारी बाजार में एनएच 80 पर गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक सुंदरपुर निवासी मो मुख्तार को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हाे गयी. चालक ट्रक को तेजी से बाराहाट की ओर एनएच 133 होते हुए लेकर भाग गया. चौक पर खड़े लोगों ने ट्रक […]

पीरपैंती : शेरमारी बाजार में एनएच 80 पर गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक सुंदरपुर निवासी मो मुख्तार को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हाे गयी. चालक ट्रक को तेजी से बाराहाट की ओर एनएच 133 होते हुए लेकर भाग गया. चौक पर खड़े लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, तो वह एक ऑटो को धक्का मारते हुए निकल गया.

इधर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने चौक के पास जाम कर दिया, जिससे एनएच 80 व एनएच 133 पर आवागमन अवरूद्ध हो गया. पीरपैंती थाना पुलिस माैके पर पहुंची, तो लोग और आक्रोशित हो गये. पुलिस को वहां से हटना पड़ा. लोगों का कहना था कि आये दिन मुख्य सड़क पर बेलगाम ट्रकों के के कारण लोगों की जानें जा रही हैं, लेकिन प्रशासन न तो ओवरलोडिंग बंद करा पा रहा है न ट्रकों की रफ्तार पर ही अंकुश लगा पा रहा है. बाद में बीडीओ राकेश गुप्ता, सीओ निर्मल राय, पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती, पीरपैंती के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, बाखरपुर ओपी प्रभारी अवधेश शर्मा,
अनि नवलीन सिंह, अनि गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को प्रावधान के मुताबिक हर तरह की सुविधा दिलाने का भरोसा दिया. मो असलम, युवा राजद अध्यक्ष मो बसीम, मो बेलाल, मो लाल, मो जमाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, विधान पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह झुंपा, प्रमुख पति पप्पू साह, अखिलेश पांडे, श्रवण सिंह आदि ने मृतक की पत्नी शायदा, पुत्र मो इरशाद, आशिफ, कशिश तथा बेटी हमीदा, संजीदा, साहिबा, नूजी, जूही, सोनी, मोना व छोटी सहित अन्य परिजनों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें