27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले बुलो मंडल, मांगा भागलपुर में एम्स

भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात में सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बिहार का दूसरा एम्स भागलपुर में बनाये जाने की मांग की. सांसद ने इस मुलाकात में […]

भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात में सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बिहार का दूसरा एम्स भागलपुर में बनाये जाने की मांग की. सांसद ने इस मुलाकात में स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि भारत सरकार द्वारा बिहार राज्य में एक और एम्स की स्थापना की मंजूरी दिये जाने के बाद इसके स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि पूर्वी बिहार का प्रमुख जिला भागलपुर, झारखंड व पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से सटा हुआ है. यहां से 250 किलोमीटर की दूरी तक कोई मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तक नहीं है. बिन इलाज कई की तो मौत तक हो जाती है. उन्होंने बताया कि उन्होंने मार्च 2015 में भागलपुर में एम्स की स्थापना किये जाने की मांग लोकसभा में उठायी थी.
यहां तक इस मांग को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा. जहां तक एम्स के लिए जमीन की उपलब्धता की बात है तो भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीन करीब 300 एकड़ भूमि एक ही स्थान पर उपलब्ध है, जो अभी उपयोग में नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार इस भूमि को अस्पताल से वापस लेकर एम्स स्थापना करने की कार्यवाही करें. उक्त जानकारी युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें