Advertisement
एमडीएम का चावल बेचने का आरोप, हंगामा
शाहकुंड : प्रखंड की जगरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति रत्ना पर एमडीएम का आठ बोरा चावल बेचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया. ग्रामीण अशोक कुमार, लक्षुमण तांती, गुगली सिंह, विंदो चौहान, संजय सिंह, पंकज सिंह ने आरोप लगाया कि स्कूल में चावल […]
शाहकुंड : प्रखंड की जगरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति रत्ना पर एमडीएम का आठ बोरा चावल बेचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया. ग्रामीण अशोक कुमार, लक्षुमण तांती, गुगली सिंह, विंदो चौहान, संजय सिंह, पंकज सिंह ने आरोप लगाया कि स्कूल में चावल उपलब्ध रहने के बावजूद छह माह से एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है.
पदाधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी उपस्थिति दर्ज कर चावल की हेराफेरी की जाती है. शिक्षिका शोभा कुमारी माह में एक दिन आकर फर्जी उपस्थिति बना जाती हैं. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं. पढ़ाई चौपट है. ग्रामीणों विभाग से स्कूल के प्रभारी व शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए तालाबंदी की चेतावनी दी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीति रत्ना ने बताया कि राशि प्राप्त नहीं होने से एमडीएम बंद है. चावल बेचने के आरोप पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
कहते हैं बीइओ : बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने बताया कि हंगामे की सूचना पर मैं विद्यालय गया था. स्कूल की प्रभारी गायब थीं. ग्रामीणों की शिकायत की अब गुरुवार को जांच की जायेगी.
मवि जानीपुर के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक
शाहकुंड : प्रखंड की पैरडोमिनियामाल पंचायत के मध्य विद्यालय जानीपुर में प्रधानाध्यापक व रसोइया पर ग्रामीणों द्वारा लगाये गये चावल बेचने के आरोप की बुधवार को बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने जांच की. मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया था. वहीं बुधवार को नाराज लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. स्कूल पहुंचे बीइओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक की.
उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक प्रह्लाद कुमार की लारवाही सामने आयी है. उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बीइओ ने ग्रामीणों को विद्यालय की व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया.उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के साथ समझौता हुआ है. गुरुवार को स्कूल का ताला खुलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement