गोराडीह : पोशाक राशि मे हेराफेरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों द्वारा मवि मोहनपुर में की गयी तालाबंदी दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. शिक्षक स्कूल पहुंचे लेकिन तालाबंदी के कारण उन्हे ऑफिस के बाहर ही रहना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है जब तक उनकी शिकायतों का निबटारा नहीं होता, ताला नहीं खुलेगा. बुधवार को […]
गोराडीह : पोशाक राशि मे हेराफेरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों द्वारा मवि मोहनपुर में की गयी तालाबंदी दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. शिक्षक स्कूल पहुंचे लेकिन तालाबंदी के कारण उन्हे ऑफिस के बाहर ही रहना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है जब तक उनकी शिकायतों का निबटारा नहीं होता, ताला नहीं खुलेगा. बुधवार को स्कूल का ताला ख्ुालवाने कोई अधिकारी भी नहीं पहुंचे.
ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रधानाध्यापक पर पोशाक राशि को गलत तरीके से निकासी कर उसे खर्च करने के बजाय अपने पास रखने का आरोप लगाते हुये स्कूल मे ताला जड़ दिया था.
मवि दीनदयालपुर का खुला ताला
शाहकुंड. मध्य विद्यालय दीनदयालपुर का बीइओ रत्नेश्वर मिश्र व ग्रामीणों के बीच बैठक के बाद बुधवार को ताला खोला. इस विद्यालय में ग्रामीणों की मांग पर बीइओ ने रेखा कुमारी को प्रभारी नियुक्त किया.