31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

कोढ़ा (कटिहार) : एनएच-31 मेहीनाथपुर चौक के समीप रविवार को ट्रक व बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत व दो दर्जन यात्रा ी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें चार यात्रा ी गंभीर रूप […]

कोढ़ा (कटिहार) : एनएच-31 मेहीनाथपुर चौक के समीप रविवार को ट्रक व बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत व दो दर्जन यात्रा ी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें चार यात्रा ी गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. मरनेवालों में ट्रक चालक मो हलीम (30) निजीतपुर बंगाल निवासी, बस चालक उपेंद्र यादव (37) फारबिसगंज निवासी व एक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमारबीडीओ मुंद्रिका राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

ओवर टेक करने में हुई टक्कर

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी गुरूनाम सिंह ने बताया कि 12:30 बजे पूर्णिया से भागलपुर जा रही बिहार राज्य परिवहन निगम की बस (संख्या बीआर-11एल-0393) व भागलुपर से पूर्णिया जा रही ट्रक (संख्या डब्ल्यूबी-59ए-6717) की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ट्रक चालक की गलती से दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि वह एक ट्रक को ओवर टेक कर आगे जाने की काशिश कर रहा था. दूसरी तरफ से बस आ रही थी, इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गयी.

घायलों की सूची

सरफुद्दीन (45) कटिहार, शंकर दास (55) अमरपुर (गोड्डा), रोशन कुमार (10) नाथनगर (भागलपुर), विष्णुदेव साह (45) कटिहार, विश्वनाथ गुप्ता (63) कटिहार, अंबुज सिंह (30) पूर्णिया, गुंजन देवी (25) पूर्णिया, प्रीति देवी (20) अररिया, अरुण दास (68) पूर्णिया, साजन कुमार (18) पूर्णिया, नीलू सिंह (22) पूर्णिया, नीसु कुमार (3) पूर्णिया, गनेश कुमार (35) सुल्तानगंज (भागलपुर), स्वीटी कुमार (2) दरियापुर (भागलपुर), पंकज कुमार (25) दरियापुर (भागलपुर), रीता देवी (25) कटिहार, मीना देवी (55) दरियापुर(भागलपुर), रेशम कुमार (8) दरियापुर(भागलपुर), जूली देवी (25) फतेहपुर, संजय कुमार (45) जमालपुर, सावन साह (38) दरियापुर(भागलपुर), अमित ठाकुर (22) श्रीपुर, नवगछिया, मो साकिम (25) नीजीतपुर (बंगाल).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें