भागलपुर : नौ दिन बीतने के बाद भी रेल पुलिस एक मार्च को वनांचल एक्सप्रेस की एसी बोगी से रांची जा रहे है पत्रकार पर जानलेवा हमले के दो आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. हालांकि पुलिस ने पत्रकार से छीनी गयी मोबाइल घटना के दो बाद ही बरामद कर ली है, लेकिन पुलिस को मोबाइल कैसे मिली और मोबाइल सौंपनेवाले को पुलिस ने क्यों हिरासत में नहीं लिया, यह प्रश्न अब तक अनुत्तरित है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष की भूमिका भी अब संदिग्ध लगने लगी है.
दूसरी ओर इस मामले में रेल एसआरपी भी ना तो रुचि ले रहे हैं और ना ही कुछ बोलने के लिए तैयार हैं. रेल डीआइजी केएस अनुपम भी इस मामले में सिर्फ इतना ही कह रही हैं कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लेकिन वह जल्द कब तक आयेगा, यह बता पाना मुश्किल है. रेल पुलिस की चुस्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेल न्यायालय से वारंट जारी हुए चार दिन से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.