भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से जारी अघोषित कटौती का सिलसिला जारी है. कंपनी पर लगाम लगाने की कवायद न तो सरकारी बिजली कंपनी और न ही जिला प्रशासन कर रहा है. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. रविवार को हबीबपुर फीडर दिन भर में छह घंटे बंद रहा. इससे हबीबपुर सहित दूसरे कई इलाके में बत्ती गुल रही.
बिजली किस कारण से बंद रही, इस बारे में कंपनी के सीइओ व जीएम दोनों से बात करने की कोशिश की गयी, मगर उनकी ओर से फोन रिसीव नहीं किया. बिजली बंद रहने से एक लाख से ज्यादा की आबादी को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. शहर के दूसरे कई इलाके में बिजली कटती रही. सबसे ज्यादा कटौती भीखनपुर और घंटाघर फीडर की हुई.