27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 एकड़ खेत की फसल जल कर राख

तबाही. शाहकुंड, सबौर, सुलतानगंज व पीरपैंती में भीषण अगलगी, लाखों का नुकसान तीखी धूप और पछुआ हवा के झोंके ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. रविवार को शाहकुंड, सबौर, सुलतानगंज व पीरपैंती प्रखंडों में अगलगी में करीब 110 एकड़ खेत की फसल जलकर राख हो गयी. भीषण अगलगी में दर्जनों किसानों की उम्मीदों भी […]

तबाही. शाहकुंड, सबौर, सुलतानगंज व पीरपैंती में भीषण अगलगी, लाखों का नुकसान

तीखी धूप और पछुआ हवा के झोंके ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. रविवार को शाहकुंड, सबौर, सुलतानगंज व पीरपैंती प्रखंडों में अगलगी में करीब 110 एकड़ खेत की फसल जलकर राख हो गयी. भीषण अगलगी में दर्जनों किसानों की उम्मीदों भी होम हो गयीं. सबसे अधिक मुसीबत उन किसानों पर आ गयी है, जिन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी. खेत में आग की लपटें देख महिलाएं छाती पीट कर रो रही थीं. अग्निशमन वाहन के देर से पहुंचने के कारण किसानों ने अपने ही बूते किसी तरह आग को काबू में किया.
शाहकुंड : खलिहान में लगी आग : प्रखंड की कसबा खेरही पंचायत के शिवरामपुर तांती टोला के समीप रविवार की दोपहर खलिहान में आग लग गयी, जिससे भारी मात्रा में तैयारी के लिए रखी गेहूं व चना की फसल जल कर राख हो गयी. यहां दो दर्जन किसानों के लगभग 50 एकड़ खेत की फसल रखी थी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग को काबू में किया. नजदीक में पानी की उपलब्धता नहीं रहने के कारण अधिक नुकसान हुआ.
इन किसानों को हुआ नुकसान
किसान चुन्ना सिंह, बमबम सिंह, मदन तांती, बनारसी तांती, विनोद तांती, गनोरी तांती, विभीषण तांती, भंगी तांती, नंदकिशोर तांती, धनिक तांती, विंदेश्वरी तांती, प्रमोद तांती, रौशन मंडल, मिहीलाल मंडल, अनिल तांती, सिकंदर तांती, नरेश तांती, जयकरण तांती की फसल स्वाहा हो गयी. सीओ इंद्राणी कुमारी ने कहा कि क्षति की जांच के बाद किसानों को सहायता मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें