28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकबरनगर के भवनाथपुर बहियार में हुआ लाखों का नुकसान

अकबरनगर : अकबरनगर थाना अंतर्गत भवनाथपुर चौर बहियार में रविवार को दोपहर बाद करीब दो बजे आग लगने से लगभग 20 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग की उठती लपटों को देख ग्रामीण पहुंचे. बोरिंग चालू कर टैंकर से आग पर पानी डाला. काफी देर बाद आग पर […]

अकबरनगर : अकबरनगर थाना अंतर्गत भवनाथपुर चौर बहियार में रविवार को दोपहर बाद करीब दो बजे आग लगने से लगभग 20 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग की उठती लपटों को देख ग्रामीण पहुंचे. बोरिंग चालू कर टैंकर से आग पर पानी डाला. काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तबतक फसल राख हो चुकी थी. 25 किसानों की फसल जली है. सूचना के काफी देर बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा. थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

किसान अमर कुमार राय, मनीष राय, रंजन राय, शिवशंकर राय, मुन्ना राय, राजाराम राय, बाबू राम राय, राजीव राय, सुभाष राय, निर्मला देवी, व्यास राय व अन्य की फसल आग में स्वाहा हो गयी.

किसानों ने कहा, किसी ने लगा दी आग : अग्निपीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि किसी ने जानबूझकर आग लगायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
मुआवजे की मांग : इधर अखिल भारतीय किसान अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अनुराग राय ने अग्निपीड़ित किसानों से मुलाकात की और जले खेतों का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि 25 से अधिक किसानों को लाखों की क्षति हुई है. किसानों ने कर्ज लेकर खेती की थी. समय पर अग्निशमन वाहन नहीं पहुंचा, जिस कारण भारी तबाही हुई है. पीड़ित किसानों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये.
बाबू अबे खइबय की हो
भवनाथपुर बहियार में आग लगने की जानकारी मिलते ही सभी अपने-अपने खेत की ओर दौड़ पड़े. रोती-बिलखती, छाती पीटती निर्मला देवी भी दौड़ती हुई अपने खेत पर पहुंची. अपने खेत में धू-घू कर जलती गेहूं की फसल को देख वह दहाड़ मार कर रोने लगी. वह कह रही रही थी- करजा लैके खेती करने छेलियै. जरी गेलय हो. आबे खइबय की हो बाबू…
झूलते तार से निकली चिनगारी से लगी आग : सबौर . खानकित्ता बहियार में बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग लग गयी, जिससे 50 एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बाद में दमकल पहुंचा. देर से दमकल के पहुंचने से ग्रामीण भड़क गये. खानकित्ता के मुखिया संजीव कुमार ने कहा कि झूलते तार के कारण आग लगी. इधर नाथनगर के बैरिया पंचायत के रशीदपुर दियारा में भी पांच एकड़ में लगी फसल जलने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें