भागलपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चाय की चौपाल में शनिवार को महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. इसमें कहा गया कि महिला थाने में महिला पुलिस बलों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए.
शहर के तिलकामांझी चौक स्थित गणोश नमो टी स्टॉल के पास लाइव कार्यक्रम में मोदी को सुनने के लिए महिला व पुरुष कार्यकर्ता जुटे थे. शाम छह बजे मोदी चौपाल में आये तो सबसे पहला सवाल इलाहाबाद की महिला ने किया. श्री मोदी ने बेटा और बेटी में हो रहे भेद भाव पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने बताया कि बेटी को जब भी बाहर पढ़ने भेजने की बात होती है, अभिभावकों की परेशानी बढ़ जाती है. उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं की कुशलता पर जोर देते हुए कहा कि पुरुषों की तुलना में टेक्निक सीखने में महिलाएं आगे रहती हैं. पटना की महिलाओं ने सुरक्षा संबंधी सवाल किये. इस पर मोदी ने कहा कि स्कूली बच्चों का पुलिस स्टेशन में विजिट होना चाहिए. इस दौरान सवाल-जवाब का कार्यक्रम भी होना चाहिए. बस में दो सीटें पुलिस वालों के लिए हो. अगर वह एक सप्ताह तक बच्चों के साथ स्कूल जायेंगे तो बच्चों से घुलमिल जायेंगे. इस बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे साढ़े छह बजे चौपाल पहुंचे. उन्होंने गंभीरता से मोदी के जवाब को सुना.
चाय की चौपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शाहनवाज हुसैन के नाम के साथ पार्टी का पट्टा सभी के बीच बांटा गया. इसी क्रम में जब वरीय नेता हरिवंश मणि सिंह, विजय सिंह प्रमुख को कार्यकर्ता पट्टा देने लगे तो, उन्होंने मना कर दिया. थोड़ी देर बाद युवा नेता प्रमोद प्रभात ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय पिलायी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, विजय साह, योगेश पांडेय, सोमनाथ शर्मा, बिंदु मिश्र, राधा रानी सिंह, राजकिशोर सिंह, मंतोष कापरी, मोंटी जोशी, पूनम चौरसिया, पूनम सिंह, ललिता देवी, राज किशोर सिंह, सुधीर चौधरी, जिला प्रवक्ता देव कुमार पांडेय, सीएजी के आदित्य कुमार झा, राकेश कुमार, भाजपा युवा कार्यकर्ता सुमन भारती, पिंटू कुशवाहा, विनोद सिंह, डॉ बीके राय, पंकज झा, आलोक सिंह, मोंटी जोशी, विक्कू यादव, पंकज झा, सीएजी के वोलेंटियर अभिषेक आनंद, पीयूष प्रताप सिंह, विभव कुमार, सिंकू सौरभ, नीतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.