28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो एके राय को यूजीसी से एमेरिटस फैलो अवार्ड, इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र आपस में भिड़े, दो के सिर फटे

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास नंबर तीन में रहनेवाले सेकेंड ईयर के छात्र गुरुवार की रात आपस में भिड़ गये. इस दौरान जम कर मारपीट हुई. लात-घूसों से शुरू हुई मारपीट में हॉकी स्टिक और लोहे के रॉड भी चले. इस मारपीट में दो छात्रों के सिर फटने की सूचना है. कई छात्र […]

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास नंबर तीन में रहनेवाले सेकेंड ईयर के छात्र गुरुवार की रात आपस में भिड़ गये. इस दौरान जम कर मारपीट हुई. लात-घूसों से शुरू हुई मारपीट में हॉकी स्टिक और लोहे के रॉड भी चले. इस मारपीट में दो छात्रों के सिर फटने की सूचना है.

कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कॉलेज प्रशासन ने मारपीट की सूचना जीरोमाइल पुलिस को दी. पुलिस गुरुवार की रात लगभग 12 बजे छात्रावास पहुंची. शुक्रवार की सुबह चार बजे तक पुलिस कॉलेज परिसर में रही. मामले को शांत कराया. छात्र अंकित के आवेदन परजीरोमाइल थाने में लगभग 15 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि आवेदन में किसी का नाम नहीं दिये जाने की बात सामने आ रही है. कॉलेज प्रशासन ने पहले तो पुलिस से मारपीट करनेवाले छात्रों का नाम लिखित रूप में देने और उनके खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही थी, पर शुक्रवार की रात तक कॉलेज प्रशासन की तरफ से किसी भी छात्र का नाम लिखित रूप में थाना नहीं भेजा गया. पुलिस अंकित के आवेदन के आधार पर मारपीट करनेवाले छात्रों की पहचान कर रही है.

आइपीएल मैच के दौरान शुरू हुई लड़ाई : गुरुवार की रात कॉमन रूम में आइपीएल मैच देखने के दौरान सेकेंड ईयर के छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. दोनों गुटों के छात्र हॉकी स्टिक और लोहे के रॉड लेकर वहां पहुंच गये. जम कर मारपीट हुई. कॉलेज प्रशासन भी इस मारपीट को रोक पाने में असफल रहा. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस पहुंची तो मामले को शांत कराया. शुक्रवार को दाेपहर में परीक्षा भवन में इंटरव्यू चल रहा था. उस समय भी दोनों गुटों के छात्र आपस में भिड़ गये. इस वजह से इंटरव्यू आयोजित कराने में भी दिक्कत हुई. फिर से पुलिस को कैंपस में बुलाया गया. कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. कभी भी फिर से मामला बिगड़ सकता है.
लड़की के सामने हीरो बनने को लेकर शुरू हुआ था विवाद : गुरुवार की रात की मारपीट का कारण कुछ दिनों पहले दो गुटों में हुआ विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले छात्रों के दो गुटों के बीच लड़की को लेकर विवाद हुआ था. सेकेंड ईयर के छात्र उस दिन आपस में भिड़नेवाले थे पर कॉलेज प्रशासन और अन्य छात्रों ने मामले को शांत करा दिया था. उस दिन के बाद से ही दोनों गुट एक दूसरे से बदला लेने की कोशिश में थे. गुरुवार की रात कॉमन रूम में दोनों गुटों के छात्र आइपीएल मैच देखने इकट्ठा हुए थे. वहां फिर से लड़की की बात को लेकर ही विवाद शुरू हुआ और जम कर मारपीट हुई.
मारपीट करनेवालों पर हो सकती है 107 की कार्रवाई
मारपीट मामले को कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए डीएम और एसपी को पत्र लिखा और उचित कार्रवाई का आग्रह किया है. जीरोमाइल थाने की पुलिस कई बार कॉलेज परिसर जा चुकी है. इस बात की तैयारी की जा रही है कि मारपीट करनेवाले छात्रों पर धारा 107 लगायी जाये ताकि आनेवाले समय में वे फिर से इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके.
गुरुवार की रात छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई है. मारपीट टीवी के चैनल बदलने को लेकर होने की सूचना मिली है. इस तरह की घटना कॉलेज के छात्रावास में होना ठीक नहीं है. पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों से बात भी हुई और उन्हें पत्र भी लिखा गया है. मारपीट में घायल छात्र ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. उसके साथ किसने मारपीट की उनके नाम उसी को देना चाहिए. कॉलेज प्रशासन को क्या पता कि उस छात्र के साथ किसने मारपीट की.
डॉ निर्मल कुमार, प्रिंसिपल, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें