Advertisement
संक्रमण: डेढ़ दर्जन परिवारों के दर्जनों मासूम आये चपेट में, कंपनीबाग में चेचक का प्रकोप
भागलपुर: गरमी शुरू नहीं हुआ कि भागलपुर शहर में चेचक के मामले बढ़ने लगे. अभी तक शहर के विभिन्न मुहल्ले से इक्का-दुक्का चेचक के मामले देखने-जानने को मिल रहा था. लेकिन नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के कंपनी बाग मुहल्ले में एक-दो नहीं बल्कि डेढ़ दर्जन परिवार के बच्चे चेचक का शिकार हो […]
भागलपुर: गरमी शुरू नहीं हुआ कि भागलपुर शहर में चेचक के मामले बढ़ने लगे. अभी तक शहर के विभिन्न मुहल्ले से इक्का-दुक्का चेचक के मामले देखने-जानने को मिल रहा था. लेकिन नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के कंपनी बाग मुहल्ले में एक-दो नहीं बल्कि डेढ़ दर्जन परिवार के बच्चे चेचक का शिकार हो चुके हैं.
इनमें से आठ दिन की बच्ची सुप्रिया कुमारी पुत्री शेखर मंडल को जेएलएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार को भरती कराया गया है.
कंपनी बाग के इन-इन बच्चों को भी चेचक : कमलेश (5 वर्ष) पुत्र फंटूस मंडल, मनीष कुमार (12 वर्ष) पुत्र सिकंदर मंडल, बालवीर कुमार (तीन वर्ष) पुत्र मुनीलाल मंडल, भूमि मंडल की तीन पुत्री क्रमश: गुड्डी कुमारी (8 वर्ष), संजू कुमारी (6 वर्ष), पल्लवी कुमारी (3 वर्ष) और पुत्र संजीत कुमार (पांच वर्ष) को चेचक हो गया है. यहां के निवासियों का कहना है कि यहां के करीब तीन दर्जन से अधिक परिवारों में चेचक का प्रकोप फैल चुका है.
कैसे फैलती है चेचक की बीमारी
चेचक एक वायरल बीमारी है. यह वॅरीसेला जोस्टा वायरस (वीजेडवी) के संपर्क में आने से फैलती है. उल्टी महसूस करना, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, खुजली होना, बुखार, शरीर पर दाने का हाेना, हल्का सर्दी-जुकाम से चेचक के लक्षण हो सकते हैं.
क्या करें
जैसे ही ये लक्षण दिखने लगे तो तत्काल ही चिकित्सक से संपर्क करें. अगर इसे सही समय पर चिकित्सक से दिखा दिया जाये ताे इसकाे बढ़ने से रोका जा सकता है. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हेमशंकर शर्मा के मुताबिक, बच्चों को साफ-सुथरा रखें. संक्रमित लोगों से दूर रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement