Advertisement
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा डूबने से हुई छात्र की मौत
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज स्थित चर्च परिसर में टैंक में डूबे मिले छात्र की मौत डूबने से ही हुई थी. गोड्डा के रहने वाले छात्र हिलारियस का शव चर्च परिसर में स्थित खुले टैंक में मिला था. उसके शव का पोस्टमार्टम आया तो उसमें डूबने से उसकी मौत बतायी गयी है. इस […]
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज स्थित चर्च परिसर में टैंक में डूबे मिले छात्र की मौत डूबने से ही हुई थी. गोड्डा के रहने वाले छात्र हिलारियस का शव चर्च परिसर में स्थित खुले टैंक में मिला था. उसके शव का पोस्टमार्टम आया तो उसमें डूबने से उसकी मौत बतायी गयी है. इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि वह टंगनी से कपड़ा उतारने गया होगा और अंधेरे में सात फीट गहरे टैंक में गिर गया होगा.
हिलारियस बुधवार की शाम से ही लापता था. शव मिलने के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी. टीम ने टैंक के पानी के साथ ही छात्र के फेफड़े में पाये गये पानी का नमूना जांच के लिए लिया. एफएसएल की टीम ने छात्र के शव से कुछ पार्ट निकाल कर उसे प्रिजर्व किया है ताकि जांच हो
मानसिक रूप से बीमार था, भागलपुर में चला इलाज
गोड्डा के छात्र हिलारियस के परिजनों को सूचना मिलने पर वे भागलपुर आये. पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. छात्र के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था. पिछले साल उसका इलाज भागलपुर में ही कराया गया था. परिजनों को भी एफएसएल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement