23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसएस का कामकाज ठप पड़ा

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का कामकाज ठप पड़ गया है. पिछले एक माह से एनएसएस को लेकर विवि स्तर पर सारी गतिविधियां थम सी गयी हैं. विवि में एनएसएस के कार्यालय खुलते जरूर हैं, लेकिन एनएसएस से जुड़ा कोई काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. कर्मचारी दिन भर कार्यालय […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का कामकाज ठप पड़ गया है. पिछले एक माह से एनएसएस को लेकर विवि स्तर पर सारी गतिविधियां थम सी गयी हैं. विवि में एनएसएस के कार्यालय खुलते जरूर हैं, लेकिन एनएसएस से जुड़ा कोई काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. कर्मचारी दिन भर कार्यालय में बैठ कर घर जा रहे हैं. एनएसएस को लेकर मुख्यालय से आये पत्र टेबुल पर फेंके पड़े हैं.

कर्मचारी काम के नाम पर अधिकारी के नहीं रहने का रोना रो रहे हैं. विवि एनएसएस के समन्वयक रहे डॉ जयप्रकाश नारायण 28 फरवरी को रिटायर हो गये थे. एक माह से अधिक समय बीत गया है. एनएसएस समन्वयक का पद खाली पड़ा है. हालांकि समन्वयक पद के लिए 28 मार्च को इंटरव्यू होना था. इसमें टीएनबी, मारवाड़ी व महादेव सिंह कॉलेज के शिक्षकों का इंटरव्यू लिया जाना था. बताया जा रहा है कि जिस तिथि को शिक्षकों का इंटरव्यू होना था. एक मीटिंग के लिए कुलपति दिल्ली गये हुए थे. डीएसडब्ल्यू को एनएसएस का प्रभार सौंपा गया है.

विवि सूत्रों के अनुसार पिछले एक माह से एनएसएस के गतिविधि नहीं होने के कारण छात्र भी एनएसएस से दूर हाेते जा रहे है.
वर्ल्ड हेल्थ डे पर विवि स्तर पर हाेने वाले कार्यक्रम भी नहीं हो पायेगा. ऐसे कई कार्यक्रम है, तो समन्वयक के नहीं रहने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है. कुछ कॉलेज को छोड़ कर सभी अंगीभूत कॉलेज में भी एनएसएस के कार्यक्रम ठप हो गया है. समन्वयक रहने पर कॉलेजों को पत्र भेज कर अनिवार्य रूप से कार्यक्रम करने के लिए निर्देश दिया जाता था. जो नहीं हो पा रहा है.
क्या है एनएसएस : राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के लिए एक अमूल्य व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम है. एनएसएस की भावना एकता, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति के भाव को जागृत करता है. इसमें छात्र-छात्राओं को धर्म से ऊपर उठ कर समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है. छात्रों को योग, एड्स, वित्तीय साक्षरता, नौकरी के अवसर, रक्तदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि चीजों के शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया जाता है. एनएसएस के पूर्व समन्वयक डॉ जय प्रकाश नारायण ने बताया कि पिछले तीन साल में विवि व कॉलेज स्तर पर एनएसएस की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. सैकड़ों छात्र एनएसएस से जुड़े थे. वर्तमान स्थिति में एनएसएस के कार्यक्रम नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं एनएसएस से दूर होते जा रहे है.
समन्वयक पद के लिए एनएसएस मुख्यालय से फिर से इंटरव्यू की नयी तिथि नहीं मिली है. तिथि मिलने पर आवेदन किये तीन लोगों का इंटरव्यू कुलपति के निगरानी में लिया जायेगा.
डॉ उपेंद्र साह, डीएसडब्ल्यू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें