पूर्वी खंड के वार्ड संख्या 24 के अध्यक्ष देवव्रत घोष के आवास पर भी झंडोत्तोलन हुआ. विश्वविद्यालय खंड के वार्ड 16 के अध्यक्ष संजय भट्ट ने बूथ अध्यक्ष सह महानगर उपाध्यक्ष शितीकंठ नीरज के आवास पर झंडोत्तोलन किया गया. पांचों खंड के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल के बताये रास्ते पर भाजपा कार्यकर्ताओं का कारवां निकल पड़ा है. केंद्रीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचने के लिए कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी को ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं. विश्वविद्यालय खंड में वरिष्ठ भाजपा नेता हरिवंशमणी सिंह, डाॅ प्रति शेखर, लक्ष्मी सिंह, इकबाल अंसारी, पप्पू मंडल आदि थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश मंडल, अजय राय, सुबोध सिंह, देव कुमार पांडेय, सुधीर चौधरी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
Advertisement
स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फहराया झंडा
भागलपुर : भाजपा के 37वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को भागलपुर महानगर के पांचों खंड के विभिन्न वार्डों में बूथों अध्यक्ष के आवास पर कार्यकर्ताओं ने झंडा फहराया. महानगर के पदाधिकारियों ने आदमपुर चौक स्थित वार्ड-23 के अध्यक्ष दिनेश मंडल के आवास पर झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन की शुरुआत बूथ संख्या 92 के अध्यक्ष के आवास […]
भागलपुर : भाजपा के 37वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को भागलपुर महानगर के पांचों खंड के विभिन्न वार्डों में बूथों अध्यक्ष के आवास पर कार्यकर्ताओं ने झंडा फहराया. महानगर के पदाधिकारियों ने आदमपुर चौक स्थित वार्ड-23 के अध्यक्ष दिनेश मंडल के आवास पर झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन की शुरुआत बूथ संख्या 92 के अध्यक्ष के आवास से हुआ.
उधर सबौर में भाजपा ने शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया. इस कार्यक्रम के तहत सबौर मंडल के लोदीपुर, सरधो एवं सबौर पंचायतों के बूथ अध्यक्षों के आवास पर पार्टी का झंडा फहराया गया. मौके पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर सबौर मंडल के अध्यक्ष उमा शंकर, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, महामंत्री दीपशिखा, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, निरंजन कुमार, अमित कुमार यादव, बूथ अध्यक्षों में सुरेंद्र , संजय, मनीष, योगिन्द्र, पांडव कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement