नारायणपुर : शक्ति पीठ महवागढ़ आशाटोल में चैती दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित भागवत कथा में बुधवार को वृंदावन से पधारे कथावाचक पंडित देव कृष्ण शास्त्री ने कृष्ण सुदामा की कथा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भागवत कथा एक मोक्षदायनी कथा है. कथा सुन भक्त भाव विह्वल हो गये. भागवत कथा का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव ने किया. मेला समिति की रिंकू शर्मा ने प्रमुख का स्वागत किया. कथा सुनने नारायणपुर, पहाड़पुर, तेलडीहा,
रायपुर, मनोहरपुर, भोजुटोल, कुशहा, मधुरापुर, शाहपुर चौहद्दी सहित अन्य गांव से भक्त उमड़ पड़े. मेला समिति संयोजक मणिकांत शर्मा ने बताया कि छह से आठ अप्रैल तक रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम एवं दिन में वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया होगा. मेला समिति के सदस्य भवेश शर्मा ने बताया कि भागवत कथा श्रीकांत शर्मा की ओर से करायी जा रही है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुमार यादव, गब्बर यादव, पप्पू यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष केदार शर्मा आिद मौजूद थे.