31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 1077 हड़ताली होमगार्ड जवानों पर होगी सख्त कार्रवाई

भागलपुर : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 21 दिनों से हड़ताल पर गये गृह रक्षकों के खिलाफ सरकार सख्त हो गयी है. सामूहिक हड़ताल पर गये होमगार्ड जवानों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बिहार सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने सभी जिलाधिकारी को पत्र लिख कर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं […]

भागलपुर : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 21 दिनों से हड़ताल पर गये गृह रक्षकों के खिलाफ सरकार सख्त हो गयी है. सामूहिक हड़ताल पर गये होमगार्ड जवानों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बिहार सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने सभी जिलाधिकारी को पत्र लिख कर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर सामूहिक हड़ताल पर गये गृह रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर सूचित करने को कहा है.

इससे पहले भी सरकार की तरफ से ऐसे गृह रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. कार्रवाई को लेकर किसी तरह का जवाब नहीं मिलने पर प्रधान सचिव ने फिर से पत्र भेजा है.

10 से अवकाश और 15 से हड़ताल पर हैं गृह रक्षक : बिहार पुलिस की तरह ही काम करने के बावजूद उनके जैसा वेतन और सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज गृह रक्षक बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर 10 से 14 तक सामूहिक अवकाश पर रहे. समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग पर सरकार से किसी तरह का आश्वासन नहीं मिलने पर 15 की शाम में गृह रक्षकों ने राइफल और कारतूस कार्यालय में जमा कर हड़ताल पर चले गये. उन्होंने समाहरणालय में धरना
भी दिया.
प्रधान सचिव ने कार्रवाई कर सूचित करने को कहा
बिहार पुलिस की ही तरह वेतन और
अन्य सुविधाओं की कर रहे मांग
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर पटना में सामूहिक हड़ताल पर गये हैं होमगार्ड जवान
गृह रक्षकों के प्रतिनिधि आज मिलेंगे राज्यपाल से
अपनी मांगों को लेकर राज्य भर के लगभग 53 हजार गृह रक्षक हड़ताल पर हैं. भागलपुर जिले में कुल 1400 गृह रक्षक हैं जिनमें 1077 गृह रक्षक ड्यूटी कर रहे थे. ये सभी हड़ताल पर हैं. पूरे राज्य के गृह रक्षक 27 मार्च से पटना गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं. अपनी मांगों को लेकर राज्य भर के गृह रक्षकों के प्रतिनिधि बुधवार को राज्यपाल से मिलेंगे और ज्ञापन सौपेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें