सभी शिक्षकों ने बीआरसी में किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
शिक्षक हत्याकांड : चौथे दिन भी स्कूलों में लटके रहे ताले
सभी शिक्षकों ने बीआरसी में किया विरोध प्रदर्शन गोपालपुर : शिक्षक शंभु मंडल की हत्या के चौथे दिन गोपालपुर प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में ताले लटके रहे. संयुक्त समन्वय समिति के निर्णय के अनुसार सभी शिक्षकों ने अपने स्कूलों में ताला लगा कर बीआरसी में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन को संबोधित करती हुई […]
गोपालपुर : शिक्षक शंभु मंडल की हत्या के चौथे दिन गोपालपुर प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में ताले लटके रहे. संयुक्त समन्वय समिति के निर्णय के अनुसार सभी शिक्षकों ने अपने स्कूलों में ताला लगा कर बीआरसी में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन को संबोधित करती हुई शिक्षिका लाखो कुमारी ने कहा कि शिक्षक शंभु मंडल की हत्या स्कूल में घुस कर अपराधियों ने की. मरने के समय उन्होंने गोली मारनेवालों का नाम भी पुलिस को बताया, लेकिन आज तक पुलिस ने अपराधियों को पकड़ना तो दूर उनके घरों पर छापेमारी करना भी उचित नहीं समझा. यदि सांसद या विधायक की हत्या हुई होती,
तो पूरी पुलिस व प्रशासनिक महकमा हरकत में होता. शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार जबरन हमलोगों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाती है. पदाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हमलोगों की कमियों को ढूंढा जाता है, लेकिन हमलोगों की समस्या के बारे में नहीं पूछता जाता है. विभागीय पदाधिकारी से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी हमलोगों को प्रताड़ित करते हैं. प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी तक स्कूलों में ताले लटके रहेंगे. आने वाले दिनों में जिलास्तर पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जायेगा. सभा को संयोजक युगेश कुमार, अनिल कुमार अनल, नीतीश नयन, निर्भय झा आदि ने संबोधित किया.
मौके पर पल्लवी कुमारी,सुप्रभा भारती, नूतन भारती, बबीता कुमारी, लतिका कुमारी, मीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी. शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल गोपालपुर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव से मिल नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. थानाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सबों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement