बीएयू का नियुक्ति घोटाला
Advertisement
आज फिर 11 लोगों से पूछताछ
बीएयू का नियुक्ति घोटाला एसआइटी डीएसपी रमेश कुमार ने कहा, सबौर थाना में होगी पूछताछ सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी और कुछ जूनियर सांइटिस्टों से पूछताछ करेगी. इस संबंध में डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार […]
एसआइटी डीएसपी रमेश कुमार ने कहा, सबौर थाना में होगी पूछताछ
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी और कुछ जूनियर सांइटिस्टों से पूछताछ करेगी. इस संबंध में डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सबौर थाना में पूछताछ होगी. जो सबौर मुख्यालय के लोग हैं उनसे ही पूछताछ की जायेगी. उसके बाद 10 अप्रैल को बाहर रहनेवाले लोगों से पूछताछ की जायेगी. इस संबंध में सबको पहले ही नोटिस भेज कर जानकारी दी जा चुकी है. उसके बाद भी जो नहीं पहुंचेंगे उन्हें दोषी माना जायेगा. एसआइटी ने 15 से ज्यादा लोगों को इन दो दिनों में उपस्थित होने के लिए कहा है.
पूछताछ के दौरान नियुक्ति घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी ने एसआइटी को कई ऐसे नाम बताये थे जिनपर गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन सभी को नोटिस जारी किया गया है. इससे पूर्व भी जूनियर साइंटिस्टों, स्क्रीनिंग कमेटी और इंटरव्यू कमेटी के सदस्यों सहित इसके मामले के मुख्य आरोपित पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी से एसआइटी पूछताछ कर चुकी है. बहुत जल्द जूनियर सांइटिस्ट सहित कई अन्य वरीय अप्राथमिकी अभियुक्त बन सकते हैं. इधर विवि सूत्रों की मानें तो एसआइटी जिन जिन को अप्राथमिकी अभियुक्त बनायेगी, उस पर नियम सम्मत कार्रवाई करते हुए प्रपत्र क का गठन किया जाना तय है. इंतजार पुलिस की कार्रवाई का है.
जूनियर साइंटिस्टों का प्रतिनिधि मंडल पटना गया
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के जूनियर साइंटिस्टों का प्रतिनिधि मंडल पटना गया. पटना में मंगलवार को कई वरीय पदाधिकारी सहित दमदार नेताओं से भी सभी अपनी समस्या कहेंगे और उसके निदान का मार्ग तलाश करेंगे. नौकरी पर लटक रही तलवार से परेशान साइंटिस्टों का कहना है कि इसमें मेरा क्या कसूर है. वह डाॅ मेवालाल से भी मिलेंगे व कानून के जानकारों से भी सलाह लेंगे. एसआइटी की कार्रवाई , विश्वविद्यालय के एक्शन व भविष्य में नौकरी जाने व केस में फंसने की आहट से परेशान हो सभी पटना गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement