छात्र नेता अजीत ने चंदा मामले में विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर भागलपुर एसएसपी से बात की, इस मामले को पटना एसएसपी के भी संज्ञान में डाला
Advertisement
चंदा का मामला गरमाया, छात्र नेता पहुंचे विनोद के घर
छात्र नेता अजीत ने चंदा मामले में विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर भागलपुर एसएसपी से बात की, इस मामले को पटना एसएसपी के भी संज्ञान में डाला छात्र नेता ने श्याम को कॉल किया तो श्याम की पहली पत्नी संतोषी ने श्याम के हाथ से मोबाइल लेकर बात की और कहा कि […]
छात्र नेता ने श्याम को कॉल किया तो श्याम की पहली पत्नी संतोषी ने श्याम के हाथ से मोबाइल लेकर बात की और कहा कि बहुत जल्दी चंदा को साथ लेकर वह भागलपुर आयेगी
भागलपुर : टीएमबीयू के पीजी 4 हॉस्टल के नाइट गार्ड विनोद कुमार सिंह की बेटी चंदा से झूठ बोल कर शादी करने और उसे लापता करने का मामला गर्म होता दिख रहा है. पटना स्थित एफएसएल में राइटिंग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत श्याम कुमार के खिलाफ छात्रों में भी गुस्सा बढ़ रहा है. चंदा मामले को लेकर रविवार को छात्र नेताओं ने विनोद कुमार सिंह के घर पर जाकर मुलाकात की और पूरा मामला जाना. छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू के नेतृत्व में कई अन्य छात्र नेता और हॉस्टल के छात्र विनोद के घर पर पहुंचे. छात्र नेताओं ने विनोद को हर तरह से मदद करने का भरोसा दिलाया.
अजीत ने श्याम के नंबर पर कॉल किया. श्याम के हैलो करने के बाद उसकी पहली पत्नी संतोषी ने उसके हाथ से मोबाइल ले लिया और उसी ने बात की. संतोषी ने कहा कि चंदा उसी के पास है, पर बात कराने के लिए कहा तो उसने उस बात को टाल दिया. उसने कहा कि बहुत जल्दी वह चंदा को साथ लेकर भागलपुर आयेगी. विनोद से मिलने वालों में अजीत साेनू के अलावा राजेश कुमार, गौतम कुमार, सौरभ कुमार, अजीत कुमार,साजन, चंदन, सुशील और पुष्पेंद्र रंजन आदि शामिल थे. अजीत सोनू ने कहा कि इस मामले में भागलपुर एसएसपी से बात हुई है, उन्होंने राष्ट्रपति दौरे के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. पटना एसएसपी के संज्ञान में भी इस मामले को दे दिया गया है.
श्याम ने अपनी पहली पत्नी को चंदा की बहन कहा बोला दोनों गुरुद्वारा गये हैं
कारनामा सामने आने के बाद श्याम कुमार सिंह अब इस मामले को किसी तरह मैनेज करने में लगा हुआ है. शनिवार से पहले तक चंदा के परिजनों को दुत्कारने वाला श्याम अब खुद कॉल कर चंदा के परिजनों से बात कर रहा है. चंदा के पिता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह श्याम ने बताया कि चंदा उसकी पहली पत्नी की बहन की तरह है. उसने विनोद से कहा कि चंदा अपनी बहन यानी उसकी पहली पत्नी संतोषी के साथ गुरुद्वारा गयी है. वहां से लौटने के बाद चंदा से बात करा दी जायेगी. पर श्याम ने चंदा से बात नहीं करायी. पिछले दो दिनों में श्याम और उसकी पत्नी ने चंदा के परिजनों से कई बार बात की पर एक बार भी उन लोगों ने चंदा की बात उसके परिजनों से नहीं करायी. बात नहीं कराने पर चंदा के परिजन चिंतित है. चंदा कहां है और किस परिस्थिति में है इसका किसी को पता नहीं. श्याम की पहली पत्नी ने छात्र नेता से भी कहा कि थोड़ी देर में वह चंदा से बात करा देगी पर चंदा से बात नहीं करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement