यही नहीं, एसबीआइ के ऑन एटीएम से पांच बार और दूसरे बैंकों के एटीएम से भी पांच बार ही निकासी की छूट मिलेगी. यानी, कुल मिला कर एटीएम से 10 ट्रांजेक्शन मुफ्त मिलेगा. इसके बाद से चार्ज व सर्विस टैक्स भरना पड़ेगा. खाते में अगर एक लाख रुपये से ज्यादा की राशि है तो ब्रांच सहित किसी भी एटीएम (एसबीआइ और दूसरे बैंक एटीएम) से मरजी के मुताबिक जितनी बार चाहे नकदी निकाल सकेंगे.
Advertisement
एसबीआइ: आज से लागू हो जायेंगे निकासी संबंधी नये नियम, लखपतियों को असीमित निकासी
भागलपुर : एसबीआइ में शनिवार से एटीएम और ब्रांच से नकदी निकालने को लेकर नये नियम लागू हो रहे हैं. ये नियम छोटे ग्राहकों पर भारी पड़ सकते हैं. जिस ग्राहकों के बचत खाते में औसतन 25 हजार रुपये प्रति माह रहेगा, उन्हें बैंक की ब्रांच से केवल दो बार ही नकदी निकालने की छूट […]
भागलपुर : एसबीआइ में शनिवार से एटीएम और ब्रांच से नकदी निकालने को लेकर नये नियम लागू हो रहे हैं. ये नियम छोटे ग्राहकों पर भारी पड़ सकते हैं. जिस ग्राहकों के बचत खाते में औसतन 25 हजार रुपये प्रति माह रहेगा, उन्हें बैंक की ब्रांच से केवल दो बार ही नकदी निकालने की छूट होगी. इसके बाद वे जितनी बार ब्रांच से निकासी करेंगे, उन्हें 50 रुपये व सेवा कर देना होगा.
न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना वसूलने की तैयारी : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना वसूली की तैयारी की है. न्यूनतम बैलेंस शुल्क बैंक शाखा के हिसाब से अलग-अलग है. अगर आपका बैंक शहरी क्षेत्र में है और आपके खाते में न्यूनतम बैलेंस 3,000 रुपये रखना होगा. न्यूनतम बैलेंस निर्धारित तिथि के 75% से अधिक दिन तक खाते में है तो आपको जुर्माने के तौर पर 80 रुपये और सर्विस चार्ज देना होगा. अगर खाते में न्यूनतम बैलेंस निर्धारित तिथि के 50 प्रतिशत या उससे कम दिन है तो 40 रुपये और सर्विस टैक्स देना पड़ेगा. अगर न्यूनतम बैलेंस के निर्धारित तिथि के 50-75 प्रतिशत दिन कम है, तो 60 रुपये और सर्विस टैक्स देना होगा.
बैंकिंग नियम में बदलाव डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. नियमों में कोई संशोधन नहीं हुआ है. पहली अप्रैल से यह लागू होगा. एसबीआइ के खुद के बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम से कुल 10 ट्रांजेक्शन मुफ्त मिलेगा. इसके बाद से उन्हें चार्ज देना होगा. बैंक खाते में 25000 से एक लाख रुपये है तो जितनी बार चाहें एसबीआइ के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. खाते में एक लाख से ज्यादा की राशि है, तो दूसरे एटीएम से भी अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन फ्री मिलेगा.
विनय कुमार , क्षेत्रीय प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement