प्रभात एक्सक्लूिसव
Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा से रैगिंग
प्रभात एक्सक्लूिसव भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में इंजीनियरिंग की जूनियर छात्रा की उसकी सीनियर ने रैगिंग ली. बुधवार की रात रैगिंग की घटना होने के बाद जूनियर छात्रा ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना से घबराये परिजनों ने जीरोमाइल पुलिस को फोन कर जानकारी दी. जीरोमाइल […]
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में इंजीनियरिंग की जूनियर छात्रा की उसकी सीनियर ने रैगिंग ली. बुधवार की रात रैगिंग की घटना होने के बाद जूनियर छात्रा ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना से घबराये परिजनों ने जीरोमाइल पुलिस को फोन कर जानकारी दी. जीरोमाइल पुलिस ने रात में ही कॉलेज के प्राचार्य से बात करने की कोशिश की, पर उनकी तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से थाने से आये फाेन को उन्होंने रिसीव नहीं किया. उसके बाद पुलिस की गश्ती गाड़ी रात में गर्ल्स हॉस्टल पहुंची और मामले को
शांत कराया.
इंजीनियरिंग कॉलेज में…
हो हंगामा, झगड़ा शुरू हो गया
बुधवार की रात सीनियर छात्रा जब जूनियर के कमरे में घुसी और रैगिंग शुरू किया, तो जूनियर ने उसका विरोध किया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते काफी संख्या में छात्राएं वहां इकट्ठा हो गयीं. कई छात्राओं ने रैगिंग का विरोध किया, तो सीनियर वहां से चली गयीं. लेकिन इसी बीच जूनियर छात्रा ने अपने परिजनों को फोन कर रैगिंग की बात बता दी. गुरुवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ निर्मल कुमार ने जीरोमाइल पुलिस से फोन पर बात की.
गुरुवार को भी पुलिस मामले की जांच में कॉलेज पहुंची, पर कॉलेज की तरफ से न तो छात्रा ने और न ही कॉलेज प्रबंधन ने कुछ भी लिखित पुलिस को दिया.
कॉलेज के गर्ल्स हाॅस्टल की घटना
परेशान जूनियर छात्रा ने अपने परिजनों को किया फोन, परिजनों ने जीरोमाइल पुलिस को दी सूचना
गश्ती गाड़ी रात में पहुंची हॉस्टल काफी देर बाद शांत हुआ मामला
रात में सीनियर छात्रा ने जूनियर छात्रा को कुछ कहा था. उसके बाद पुलिस भी आयी थी. मुझे पता चला तो सुप्रिंटेंडेंट को मामला पता करने भेजा. छात्रों ने आपस में मामला सुलझा लिया. अगर लिखित शिकायत आती, तो मैं कार्रवाई करता.
डॉ निर्मल कुमार, प्राचार्य, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement