भागलपुर : वासंती (चैती) दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र पूजन का शुभारंभ हो गया. प्रतिपदा प्रात: 6:32 बजे तक होने और द्वितीया तिथि का छय होने पर पहली पूजा और दूसरी पूजा एक ही दिन हुई. गुरुवार को तीसरी पूजा होगी. दुर्गा सप्तशती पाठ से चहुंओर गुंजायमान हुआ और शहर में भक्तिमय वातावरण बन गया.
Advertisement
गूंजा सप्तशती पाठ वासंती नवरात्र शुरू
भागलपुर : वासंती (चैती) दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र पूजन का शुभारंभ हो गया. प्रतिपदा प्रात: 6:32 बजे तक होने और द्वितीया तिथि का छय होने पर पहली पूजा और दूसरी पूजा एक ही दिन हुई. गुरुवार को तीसरी पूजा होगी. दुर्गा सप्तशती पाठ से चहुंओर गुंजायमान हुआ […]
दुर्गाबाड़ी व दुर्गाचरण स्कूल में बांग्ला विधि से पूजन : आर्य धर्म प्रचारिणी सभा(हरि सभा) व भागलपुर दुर्गाबाड़ी की ओर से तीसरी बार वासंती दुर्गा पूजा हुई. यहां पर बांग्ला विधि-विधान से पूजा-अर्चना हुई. दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने बताया पंचमी पूजा को कलश स्थापित की जायेगी और प्रतिमा को वेदी पर स्थापित की जायेगी. शारदीय पूजा में बोधन होता है, लेकिन इसमें नहीं. महाअष्टमी के दिन अन्नपूर्णा पूजन भी होगा. मानिक सरकार स्थित छोटी दुर्गा चरण स्कूल परिसर में भागलपुर वासंती पूजा कमेटी की ओर से चैती दुर्गा मां की पूजा शुरू की गयी. पहली व दूसरी पूजा पर देवाशीष बनर्जी, तरुण घोष,
अशोक सरकार, तापस घोष आदि शामिल हुए. चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में मां जगदंबा स्वरूपा राणी सती दादी जी की पूजा-अर्चना की गयी. प्रात: साढ़े पांच बजे कलश स्थापना के साथ जाप, जयंती पूजन, वेदी पूजन किया गया. मानिकपुर में वैदिक विधि से पूजन करा कर कलश स्थापित की गयी. संरक्षक पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि पहली पूजा से ही रोजाना आठ दिनों तक सप्तशती दुर्गा का पाठ एवं रोजाना संध्या आरती का आयोजन होगा. छठी पूजा के मध्य रात्रि में प्रतिमा स्थापित की जायेगी. महमदाबाद-चौधरीडीह में कलश स्थापित की गयी. सबौर प्रतिनिधि के अनुसार देवी मंत्रों के साथ वासंती नवरात्र का बुधवार से आगाज हो गया. जगह-जगह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ किया गया है. पहले शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें महिलाओं ने कलश में गंगा जल भर कथा स्थल तक लायी. नरसिंह मंदिर में आयोजित भागवत कथा के कथावाचक प्रमोद तिवारी के मुख से प्रभु की कथा सुन लोग निहाल हो रहे हैं. सबौर में हर ओर भक्ति का माहौल है. एक ओर नवरात्र तो दूसरी ओर भागवत कथा की कतार. सभी लोग पूजा अर्चना व भक्ति भाव में डूबे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement