अकबरनगर : प्रेमी ने बड़े-बड़े सपने दिखाये. पटना, मुंबई की सैर करायी. शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और अब इनकार कर रहा है. प्रेम में धोखा खायी लड़की ने महिला थाना में अपना दुखड़ा सुनाते हुए प्रेमी मनीष कुमार पर मामला दर्ज कराया. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर लड़की एसएसपी से मिली. इसके बाद मंगलवार को विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने पीड़ित युवती के घर पहुंच कर उसका बयान दर्ज किया.
Advertisement
लव, सेक्स, धोखा के बाद प्राथमिकी
अकबरनगर : प्रेमी ने बड़े-बड़े सपने दिखाये. पटना, मुंबई की सैर करायी. शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और अब इनकार कर रहा है. प्रेम में धोखा खायी लड़की ने महिला थाना में अपना दुखड़ा सुनाते हुए प्रेमी मनीष कुमार पर मामला दर्ज कराया. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर लड़की एसएसपी से मिली. […]
लड़की ने बताया कि अकबरनगर निवासी पारो यादव के पुत्र मनीष कुमार से उसका तीन साल पहले प्रेम हुआ था. उसने शादी का झांसा देकर मुझे भागलपुर अपने दोस्त के लॉज में ले गया. वहां मेरा शारीरिक शोषण किया. फिर मंदिर मे शादी की बात कहकर सुलतानगंज ले गया. सुलतानगंज मे एक होटल रखा. मैने शादी करने के लिए जब मंदिर जाने की बात कही, तो वह बहाना बनाकर मुझे पटना ले गया. फिर परीक्षा देने की बात कहकर मुझे मुंबई ले गया. वहां से लौटने के कुछ दिन बाद मनीष की रेलवे में नौकरी हो गयी.
इसके बाद उसके परिजनों ने उसे मुझसे दूरी बनाने को कहा. लड़की ने कहा कि मनीष ने मुझे दो सिमकार्ड वाला मोबाइल खरीद कर दिया और इसी से बात करने को कहा था. अब वह फरार है. उसका मोबाइल भी बंद है. गांव की पंचायत में न्याय की गुहार लगायी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. लड़की ने कहा कि अब मनीष के परिजन केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. वे लोग मुझपर और मेरे घरवालों पर हमला कर सकते हैं. उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगायी. डीएसपी ने उसे सुरक्षा और न्याय का भरोसा दिया है.
अकबनगर का मामला
प्रेमी ने किया शादी से इनकार, लड़की ने महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
विधि व्यवस्था डीएसपी ने की लड़की से पूछताछ
जाऊंगी महिला आयोग
पीड़ित युवती ने बताया कि वह भागलपुर मे रहकर पढ़ाई करती थी. उसने कहा कि मेरे पिता को उतना पैसा नही है कि उससे लड़ पायें.कानून ही सहारा है.समाज के लोग भी मेरे पक्ष मे नही बोल रहे. यदि जल्द मनीष की गिरफ्तारी नही हुई, तो महिला आयोग का दरवाजा खटखटाऊंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement