सुलतानगंज : सुलतानगंज में 53043 अप हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर सूमो से टकरा गयी, जिसमें चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही सभी रेलकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. घटनास्थल की ओर सभी दौड़ पड़े. डयूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर राजेश बिहारी भारती ने बताया कि सोमवार देर रात अकबरनगर से 2 बज कर एक मिनट पर हावड़ा-राजगीर ट्रेन खुली थी. 2:20 बजे मुरारका कॉलेज जाने वाली सड़क के 9 बी स्पेशल ऑपरेटिंग गेट गाड़ी पहुंची थी.
गाड़ी के ड्राइवर 2:23 बजे बताया कि ट्रेन से एक सूमो जिसकी संख्या बीआर 10ई/1210 है, टकरा गयी है. इंजन व एक बोगी पटरी से उतर गयी है. इस घटना चार लोगों की मौत हो गयी है. घटना किमी 328 के 8 व 9 के बीच हुई है. स्टेशन मास्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम मालदा को 2:25 बजे घटना की जानकारी दी गयी. 2:26 बजे स्टेशन प्रबंधक को तथा स्टेशन पर सूचना प्रसारित किया गया. रात के ढाई बजे
सुलतानगंज थाना, 2:43 बजे रेफरल अस्पताल, 2:54 बजे डॉ एस के महनसरिया व डॉ अशोक कुमार को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सभी घटनास्थल पर रवाना हो गये. आरपीएफ, जीआरपी सहित सुलतानगंज पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सभी को मॉक ड्रील की जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली. जमालपुर से मेडिकल राहत यान भी 3:45 बजे सुलतानगंज पहुंच गया. ट्रेन 3:30 बजे सुलतानगंज स्टेशन पर पहुंची. सुलतानगंज से अल सुबह 3:52 बजे ट्रेन को जमालपुर के लिए रवाना किया गया. स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार ने बताया कि अचानक घटना की जानकारी मिलते ही सभी पहुंचे थे. मालदा मंडल से सीनियर डिवीजन सेफ्टी ऑफिसर राजेश कुमार की पूरी टीम मौजूद थी. सीनियर डीएसओ राजेश कुमार ने बताया कि तीन माह में एक बार सतर्कता को लेकर मॉक ड्रील किया जाता है. जिससे यह पता चल सके कि अचानक होने वाली घटना में सभी कितने तत्पर व सजग हैं. उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रील में सभी तत्पर दिखे. संतुष्ट होकर वह मालदा रवाना हो गये.