नारायणपुर स्टेशन. सुरक्षाकर्मी बन गया असुरक्षा का कारण
Advertisement
जीआरपी जवान ने महिला को पीटा, की छेड़खानी
नारायणपुर स्टेशन. सुरक्षाकर्मी बन गया असुरक्षा का कारण कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात महानंदा एक्सप्रेस से उतरी एक महिला यात्री से स्टेशन पर तैनात नशे में धुत जीआरपी के एक जवान ने छेड़खानी की. महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. नारायणपुर : घटना की जानकारी […]
कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात महानंदा एक्सप्रेस से उतरी एक महिला यात्री से स्टेशन पर तैनात नशे में धुत जीआरपी के एक जवान ने छेड़खानी की. महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.
नारायणपुर : घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह बड़ी संख्या में उसके गांव के लोग स्टेशन पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. इस दौरान लोगों ने नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोेकने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम व आरपीएफ के एएसआइ मन्नू तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा कर रेल परिचालन बाधित करने से रोका.
घटना की जानकारी रेल एसआरपी उमाशंकर सिंह को दी गयी. उन्होंने आरोपित जवन अनिल झा को निलंबित कर दिया. पीड़ित महिला के भाई अक्षय दास के आवेदन पर बिहपुर राजकीय रेल थाना में आरोपित जवान के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. स्थिति नियंत्रित करने नवगछिया जीआरपी के थानाध्यक्ष भोला महतो, मानसी आरपीएफ थाना रमेश साह व अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे.
पीड़िता के भाई ने कहा, चार-पांच बार जवान ने किया प्रताड़ित : पीड़ित महिला के भाई खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी अक्षय दास ने बताया कि अपनी पत्नी का किशनगंज में ऑपरेशन करा शनिवार को हम लगभग 10 :25 बजे महानंदा एक्सप्रेस से लौट थे. साथ में मेरी बहन रेखा देवी भी थी. घर जाने के लिए टेंपो नहीं मिला, तो हम स्टेशन के यात्री शेड में रुक गये. रात 12 बजे के बाद स्टेशन पर तैनात जवान चार-पांच बार हमारे पास आया. हर बार वह हमें स्टेशन से भागने को कह रहा था. वह शराब के नशे में था. स्टेशन पर सोये कुछ लोगों को उसने भगा दिया. इसके बाद वह मेरी बहन रेखा देवी के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. वह मेरी बहन को खींच कर अपने क्वार्टर ले जाने लगा. विराेध करने पर उसने लात घूसे व डंडे से पिटाई कर दी.
सुरक्षा की मांग : प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, मुखिया ईशो यादव, अधिवक्ता विजय कुशवाहा, गया यादव, राजेश यादव, पंकज पटेल ने कहा कि नारायणपुर स्टेशन पर बार-बार छिनतई, पाॅकेटमारी, छेड़खानी, गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं. यहां एक दर्जन जीआरपी व आरपीएफ जवान तैनात किये जायें
.
शनिवार की रात स्टेशन पर भाई भाभी के साथ रुकी थी महिला
किशनगंज से भाभी का ऑपरेशन करा कर लौट रही थी पीड़ित महिला
नशे में धुत जवान ने चार-पांच बार आकर उन्हें किया प्रताड़ित
खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव का है पीड़ित परिवार
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
ड्यूटी पर तैनात स्टेशन प्रबंधक मनोहर मंडल ने बताया कि रविवार सुबह मुझे चाय दुकानदार पप्पू झा और एक अन्य व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी. इसकी सूचना मैंने कटिहार के रेल डीएसपी एसके दास को दी. डीएसपी व इंसपेक्टर अमर विश्वास स्टेशन आये और पीड़ित परिवार को उनके घर कुल्हड़िया पहुंचाया और मामले की जांच की.
ड्यूटी पर थे दो जवान
जीआरपी थाना बिहपुर के थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि ड्यूटी पर जवान अनिल झा व संजीव कुमार थे. रेल संजीव कुमार पर भी कार्रवाई होगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement