35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा ने लिया प्रभार

भागलपुर. नये सदर एसडीओ के रूप में रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रभार लिया. तत्कालीन सदर एसडीओ कुमार अनुज ने प्रभार देने के दौरान अनुमंडल कार्यालय के एक-एक कर्मी का परिचय कराया. कुमार अनुज ने भागलपुर में अब तक किये गये कार्यों का संक्षिप्त परिचय भी नये सदर एसडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि विधि […]

भागलपुर. नये सदर एसडीओ के रूप में रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रभार लिया. तत्कालीन सदर एसडीओ कुमार अनुज ने प्रभार देने के दौरान अनुमंडल कार्यालय के एक-एक कर्मी का परिचय कराया. कुमार अनुज ने भागलपुर में अब तक किये गये कार्यों का संक्षिप्त परिचय भी नये सदर एसडीओ को दिया.
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के तहत शहर के प्रमुख मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. बाजार समिति में भागलपुर हाट को विकसित किया जा रहा है. वहां पर दुकानें अलॉट हुई हैं.
साथ ही 31 मार्च तक मुंदीचक बाजार समिति से थोक विक्रेताओं को बाजार समिति में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा ने कर्मचारियों को बेहतर तरीके से काम करने व जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने का आह्वान किया. सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा ने प्रभार ग्रहण करने के बाद कमिश्नर अजय कुमार चौधरी, एसएसपी मनोज कुमार व डीडीसी अमित कुमार के पास मिलने के लिए गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें