Advertisement
सूर्य तक पहुंचने का बन रहा ‘सुरक्षा कवच’
दो एलीमेंट को मिला तैयार किया नया एलीमेंट 1500 डिग्री सेल्सियस पर भी नहीं बदला गुण धीरज भागलपुर : सूर्य तक पहुंचना अभी भी वैज्ञानिकों के लिए सपना है. इसे साकार करने के लिए गोपाल जी सुरक्षा कवच तैयार कर रहे हैं. सूर्य की गरमी इस सुरक्षा कवच को भेद नहीं पायेगी. उन्होंने दो एलीमेंट […]
दो एलीमेंट को मिला तैयार किया नया एलीमेंट
1500 डिग्री सेल्सियस पर भी नहीं बदला गुण
धीरज
भागलपुर : सूर्य तक पहुंचना अभी भी वैज्ञानिकों के लिए सपना है. इसे साकार करने के लिए गोपाल जी सुरक्षा कवच तैयार कर रहे हैं. सूर्य की गरमी इस सुरक्षा कवच को भेद नहीं पायेगी. उन्होंने दो एलीमेंट को जोड़ नया एलीमेंट तैयार किया है. एलीमेंट का गुण है कि गरम करने पर वह स्टेट चेंज कर लेता है. गोपाल के दो एलीमेंट को मिला कर तैयार किया गया नया एलीमेंट 1500 डिग्री सेल्सियस पर गरम करने के बाद भी अपना गुण नहीं बदला. सूर्य की सतह छह हजार डिग्री सेल्सियस गरम है. गोपाल इस एलीमेंट को छह हजार डिग्री सेल्सियस पर गरम करना चाह रहा है, लेकिन उसे न तो लेबोरेटरी मिल रही है और न ही अपेक्षित सहयोग.
छह हजार डिग्री पर एलीमेंट को गरम करने के लिए चाहिये आधुनिक लैब : गोपाल – गोपाल कहते हैं कि सूर्य तक पहुंचना अभी नामुमकिन है. उन्होंने दो एलीमेंट को जोड़ कर एक नया एलीमेंट तैयार किया है. इस एलीमेंट के माध्यम से सूर्य तक पहुंचा जा सकता है. सूर्य की गरमी इस एलीमेंट को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है. उन्हें एक आधुनिक लैब की जरूरत है. सरकार उन्हें सहयोग दे तो सूर्य तक पहुंचने का सुरक्षा कवच तैयार हो सकता है.
बचपन से वैज्ञानिक सोच, केले के थंभ से बनायी बिजली
गोपाल का बचपन से ही वैज्ञानिक सोच रहा है. ध्रुवगंज नवगछिया निवासी उनके पिता केले की खेती करते हैं. गोपाल ने केले के थंभ से ही बिजली तैयार कर लिया. केले में एसिड होता है. दो इलेक्ट्रोड कॉपर व जिंक के तार जोड़ कर उन्होंने केले के थंभ से बल्ब जलाये. पेपर वेस्ट से भी वह बिजली तैयार कर चुके हैं.
बनाना बायोसेल प्लांट लगाने के लिए ऑफर
केले के थंभ से बिजली तैयार करने के बाद दिल्ली व केरल की कंपनी ने बनाना बायोसेल प्लांट लगाने के लिए ऑफर दिया. 12वीं की परीक्षा देने के बाद आइआइटी की तैयारी कर रहे गोपाल ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
सरकार ने दिया इंस्पायर अवार्ड
केंद्र सरकार ने गोपाल को 2016 में इंस्पायर अवार्ड देकर पुरस्कृत किया है. विज्ञान व तकनीकी मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने उन्हें सम्मानित किया. वह अपने प्रोजेक्ट के संबंध में जापान भी जानेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement